हर्षा भोगले ने चुनी साल 2021 की बेस्ट टी-20 XI, सिर्फ एक भारतीय खिलाड़ी को दी जगह

Updated: Wed, Dec 29 2021 13:41 IST
Image Source: Twitter

मशहूर कमेंटेटर हर्षा भोगले (Harsha Bhogle T20 XI for 2021) ने साल 2021 के टी-20 इलेवन का ऐलान किया है। क्रिकबज से बातचीत में चुनी गई अपनी इस टीम में भोगले ने सिर्फ एक भारतीय खिलाड़ी को जगह दी है।

भोगले ने बतौर ओपनर मोहम्मद रिवजान और जोस बटलर को चुना है। साल 2021 में रिजवान का प्रदर्शन शानदार रहा और उन्होंने 26 पारियों में 1326 रन बनाए। बटलर तूफानी शुरूआत देने में माहिर हैं, इसलिए भोगले ने उन्हें बाबर आजम के ऊपर तरजीह दी है। रिजवान के बाद इस साल आजम ने टी-20 फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। 

इसके बाद मिडल ऑर्डर में मिचेल मार्श,मोइन अली और ग्लेन मैक्सवेल को जगह दी है। मार्श ने टी-20 वर्ल्ड कप में नंबर तीन पर बल्लेबाजी करते हुए शानदार प्रदर्शन किया था और फाइनल में 77 रनों की पारी खेलकर ऑस्ट्रेलिया को चैंपियन बनाया था। 

भोगले ने बतौर ऑलराउंडर आंद्रे रसेल और सुनील नारायण को रखा है। गेंदबाजी विभाग में उन्होंने एक स्पिनर ऱाशिद खान और तीन तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी, एनरिक नॉर्खिया, जसप्रीत बुमराह को जगह दी है।

बैकअप के तौर पर भोगले ने केएल राहुल, लॉकी फर्ग्यूसन, वानिंदु हसरंगा और जॉनी बेयरस्टो को चुना है। 

हर्षा भोगले द्वारा चुनी गई टी-20 XI

Also Read: Ashes 2021-22 - England vs Australia Schedule and Squads

जोस बटलर, मोहम्मद रिजवान, मिचेल मार्श,मोइन अली,ग्लेन मैक्सवेल, आंद्रे रसेल, सुनील नारायण, राशिद खान, शाहीन अफरीदी, एनरिक नॉर्खिया, जसप्रीत बुमराह

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें