हर्षा भोगले ने चुनी इस दशक की बेस्ट टेस्ट XI, 2 भारतीय को मिली टीम में जगह

Updated: Sun, Dec 27 2020 13:18 IST

भारत के मशहूर क्रिकेट कमेंटेटर हर्षा भोगले ने क्रिकबज के एक शो में बातचीत करते हुए इस दशक की अपने पसंदीदा टेस्ट प्लेइंग इलेवन का चुनाव किया है।

भोगले ने इस टीम में बतौर ओपनर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान व टेस्ट क्रिकेट इतिहास के बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक एलेस्टर कुक को जगह दी है। दूसरे ओपनर के तौर पर ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर मौजूद हैं। भोगले ने तीसरे स्थान पर श्रीलंका के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज कुमार संगकारा को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया है। भारतीय कप्तान विराट कोहली इस प्लेइंग इलेवन में चौथे स्थान पर मौजूद है।

पांचवें नंबर के बल्लेबाज के रूप में बात करें तो ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज स्टीव स्मिथ को जगह मिली है। इस टीम में छठे स्थान पर साउथ अफ्रीका के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज एबी डी विलियर्स ने अपनी जगह बनाई है। उन्हें इस टीम का विकेटकीपर भी चुना है।

इस प्लेइंग इलेवन में ऑलराउंडर की बात करें तो बांग्लादेश के शाकिब अल हसन सातवें पर मौजूद हैं तथा भारत के स्टार ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने आठवें स्थान पर अपनी पकड़ बनाई है।

इस टीम में 3 तेज गेंदबाज मौजूद है जिसमें पहला नाम ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस का है, दूसरा साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेल स्टेन का है तथा 11वें नंबर पर इंग्लैंड के वर्ल्ड क्लास तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन को जगह मिली है।


हर्षा भोगले द्वारा चुनी गई टीम कुछ ऐसी दिखती है:

एलेस्टर कुक, डेविड वॉर्नर, कुमार संगकारा, विराट कोहली, स्टीव स्मिथ, एबी डिविलियर्स, शाकिब अल हसन, रविचंद्रन अश्विन, पैट कमिंस, डेल स्टेन और जेम्स एंडरसन।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें