टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए हर्षा भोगले ने चुना टीम इंडिया का स्क्वाड, इस स्टार ओपनर को किया नजरअंदाज

Updated: Sat, Nov 08 2025 20:18 IST
Image Source: Google

टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए हर्षा भोगले ने अपनी 15 सदस्यीय भारतीय टीम का चयन किया है, जिसमें एक बड़ा नाम गायब है यशस्वी जायसवाल। भोगले ने इस दमदार ओपनर को स्क्वाड में शामिल नहीं किया, जबकि बाकी टीम हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई टी20 सीरीज जैसी ही दिखती है। उन्होंने हार्दिक पंड्या को भी फिटनेस के आधार पर टीम में जगह दी है।

क्रिकेट कमेंट्री की दुनिया के सबसे जाने-माने नामों में से एक हर्षा भोगले ने क्रिकबज से बातचीत के दौरान टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए भारतीय टीम का अपना 15 सदस्यीय स्क्वाड चुना है। लेकिन इस स्क्वाड ने सभी को चौंका दिया क्योंकि उन्होंने टीम इंडिया के युवा स्टार ओपनर यशस्वी जायसवाल को इसमें जगह नहीं दी।

जायसवाल, जिन्होंने अब तक कम मौकों में ही तहलका मचाया है, 23 टी20 इंटरनेशनल में 723 रन बना चुके हैं और 164 के जबरदस्त स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हैं। इसके बावजूद भोगले ने उन्हें बाहर रखा और मौजूदा ओपनिंग कॉम्बिनेशन अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल को अहम मानते हुए बरकरार रखा।

गिल और अभिषेक ने हाल के महीनों में शानदार परफॉर्मेंस दी है। खासकर अभिषेक शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में 163 रन ठोककर ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज़’ का अवॉर्ड जीता और एशिया कप 2025 में ‘प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट’ भी बने थे।

हर्षा ने नितीश कुमार रेड्डी को भी टीम में शामिल नहीं किया। हालांकि हार्दिक पंड्या को उन्होंने टीम में जगह दी है, लेकिन एक शर्त के साथ“अगर सब फिट हों और कंडीशंस सही रहें।” गौरतलब है कि हार्दिक एशिया कप के दौरान चोटिल हो गए थे और ऑस्ट्रेलिया सीरीज नहीं खेल पाए।

हर्षा द्वारा चुनी गई टीम लगभग वही है जो चयनकर्ताओं ने ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए चुनी थी, जिसे भारत ने 2-1 से जीता और दो मैच बारिश की वजह से धुल गए।

टी20 वर्ल्ड कप से पहले भारत दक्षिण अफ्रीका और न्यूज़ीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज खेलेगा, जहां कुछ नई रणनीतियों के संकेत मिल सकते हैं।

Also Read: LIVE Cricket Score

हर्षा भोगले द्वारा चुनी गई टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम:
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल (उप-कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन (WK), जितेश शर्मा (WK), रिंकू सिंह, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें