इंदौर में खेले गए तीसरे वनडे में हर्षित राणा ने बल्ले से सबको चौंका दिया। मुश्किल हालात में विराट कोहली के साथ 99 रन की साझेदारी कर उन्होंने भारत को मुकाबले में बनाए रखा। इसी दौरान एक ओवर में कोहली को डबल लेने से रोकने के बाद राणा ने अगली ही गेंद पर शानदार छक्का जड़कर सबको हैरान कर दिया।
भारत और न्यूजीलैंड के बीच सीरीज का तीसरा और आखिरी वनडे मुकाबला रविवार (18 जनवरी) को इंदौर के होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए डेरिल मिचेल (137) और ग्लेन फिलिप्स (106) की शतकीय पारियों की बदौलत 337 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया।
338 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। टॉप ऑर्डर के जल्दी आउट होने के बाद विराट कोहली ने एक छोर संभाला। उनके साथ 8वें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे हर्षित राणा, जिन्होंने न सिर्फ टिककर बल्लेबाज़ी की बल्कि बड़े शॉट्स भी लगाए। दोनों के बीच सातवें विकेट के लिए 99 रन की अहम साझेदारी हुई, जिसने भारत की उम्मीदों को ज़िंदा रखा।
पारी के 44वें ओवर में हर्षित राणा ने सबको चौंकाते हुए विराट कोहली को डबल लेने से मना कर दिया। इस फैसले के ठीक अगली गेंद पर राणा ने ज़ोरदार छक्का जड़ दिया, जिससे ड्रेसिंग रूम तक हैरान रह गया। इसके बाद इसी ओवर में एक और छक्का लगाकर राणा ने अपना पहला वनडे अर्धशतक पूरा किया।
VIDEO:
हालांकि अर्धशतक के बाद डगआउट से कोच गौतम गंभीर ने राणा को सिंगल लेकर स्ट्राइक विराट को देने का इशारा किया, लेकिन राणा ने बड़ा शॉट खेलने की कोशिश जारी रखी। इसी चक्कर में उनका शॉट मिसटाइम हुआ और वे कैच आउट हो गए। इस विकेट के साथ ही भारत की जीत की उम्मीदों को बड़ा झटका लगा।
Also Read: LIVE Cricket Score
हर्षित राणा ने 43 गेंदों में 52 रन जोड़े, जिसमें 4 चौके और 4 छ्क्के शामिल रहे। वहीं, विराट कोहली ने 108 गेंदों में 124 रन की शानदार शतकीय पारी खेली। यह साझेदारी टूटते ही मैच न्यूजीलैंड की पकड़ में चला गया और भारतीय टीम 46 ओवर में 296 रन पर सिमट गई। इसी के साथ ही भारत ने घरेलू सरजमीं पर पहली बार कीवी टीम के खिलाफ 2-1 से वनडे सीरीज भी गंवा दी।