क्या अक्षर पटेल हो गए हैं साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज से बाहर? बड़ी अपडेट आई सामने

Updated: Mon, Dec 15 2025 18:21 IST
Image Source: Google

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच जारी टी20 सीरीज के बीच अक्षर पटेल को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक अक्षर पटेल सीरीज के आखिरी दो मुकाबलों से बाहर हो सकते हैं। हालांकि इस पर भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।

भारत को साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली जा रही पांच मैचों की टी20 सीरीज के बीच एक संभावित झटका लगा है। स्पोर्ट्स तक की रिपोर्ट के मुताबिक अनुभवी स्पिन ऑलराउंडर अक्षर पटेल सीरीज के बचे हुए दो मुकाबलों से बीमार होने की वजह से बाहर हो गए हैं। हालांकि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने अभी तक इस खबर की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है और न ही उनके रिप्लेसमेंट का ऐलान किया गया है।

सीरीज के पहले दो मुकाबलों में अक्षर पटेल टीम इंडिया का हिस्सा थे और उन्होंने बल्ले व गेंद दोनों से योगदान दिया। पहले टी20 में उन्होंने 2/7 का शानदार स्पेल डाला, जबकि दूसरे मुकाबले में 1/27 के आंकड़े दर्ज किए। बल्लेबाजी में भी उन्होंने क्रमशः 23 और 21 रन बनाए। पहले मैच में उनका गेंदबाजी स्पेल भारत की 101 रन की बड़ी जीत की अहम वजह बना था।

धर्मशाला में खेले गए तीसरे टी20 मुकाबले में अक्षर पटेल टीम का हिस्सा नहीं थे। उनकी जगह कुलदीप यादव को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया, जिन्होंने वरुण चक्रवर्ती के साथ मिलकर साउथ अफ्रीका की बल्लेबाजी पर लगाम लगाई। इसके बाद भारत ने लक्ष्य को आसानी से हासिल कर सीरीज में 2-1 से बढ़त बना ली।

रिपोर्ट के अनुसार, अक्षर पटेल अब सीरीज के बाकी मैचों में उपलब्ध नहीं होंगे। चौथा टी20 मुकाबला 17 दिसंबर को लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है, जहां जीत के साथ ही भारत सीरीज अपने नाम कर सकता है।

Also Read: LIVE Cricket Score

अक्षर की अनुपस्थिति में वॉशिंगटन सुंदर टीम इंडिया के लिए एक अहम विकल्प हो सकते हैं। वहीं, जसप्रीत बुमराह की उपलब्धता को लेकर भी संशय बना हुआ है, जो निजी कारणों से 14 दिसंबर को घर लौटे थे। उनकी वापसी पर भी बोर्ड की ओर से फिल्हाल अभी तक कोई अपडेट नहीं आया है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें