क्या Mohammed Shami टीम इंडिया के सेलेक्शन प्लान से हो चुके हैं काफी दूर? घरेलू क्रिकेट में शानदार फॉर्म के बावजूद फिर नजरअंदाज

Updated: Sat, Jan 03 2026 21:43 IST
Image Source: Google

न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम के ऐलान के बाद मोहम्मद शमी को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं। घरेलू क्रिकेट में लगातार शानदार प्रदर्शन और ढेरों विकेट लेने के बावजूद शमी को एक बार फिर नजरअंदाज किया गया। चयनकर्ताओं के इस फैसले से फैंस ही नहीं, कई क्रिकेट एक्सपर्ट भी हैरान हैं। अब यह बहस तेज हो गई है कि क्या शमी वाकई टीम इंडिया के भविष्य के प्लान से बाहर हो चुके हैं।

अजीत अगरकर की अगुवाई वाली चयन समिति ने शनिवार (3 दिसंबर) को न्यूजीलैंड के खिलाफ 11 जनवरी से शुरू होने वाली वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान किया, लेकिन तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को इसमें जगह नहीं मिली। यह कोई पहली बार नहीं है, क्योंकि शमी लगातार कई सीरीज में नजरअंदाज किए जा चुके हैं, जिससे उनके करियर को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं।

चोट से उबरने के बाद मोहम्मद शमी ने घरेलू क्रिकेट में बंगाल की ओर से सभी प्रारूपों में शानदार वापसी की है। रणजी ट्रॉफी 2025-26 में उन्होंने चार मैचों में 18.60 की औसत से 20 विकेट झटके। इसके बाद सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025-26 में भी शमी का जलवा देखने को मिला, जहां उन्होंने सात मैचों में 16 विकेट अपने नाम किए।

विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में भी शमी बंगाल के तेज गेंदबाजी आक्रमण की अगुवाई कर रहे हैं। इस टूर्नामेंट में उन्होंने अब तक पांच मैचों में 11 विकेट लिए हैं। पूरे घरेलू सीजन 2025-26 की बात करें तो शमी 16 मैचों में कुल 47 विकेट झटक चुके हैं, जो किसी भी तेज गेंदबाज के लिए जबरदस्त आंकड़ा है।

इसके बावजूद चयनकर्ताओं ने इंग्लैंड, वेस्टइंडीज, ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका और अब न्यूजीलैंड के खिलाफ भी शमी को मौका नहीं दिया। न्यूजीलैंड सीरीज के लिए टीम में मोहम्मद सिराज, हर्षित राणा, प्रसिद्ध कृष्णा और अर्शदीप सिंह को तेज गेंदबाजी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। खास बात यह है कि सिराज पिछली वनडे सीरीज में टीम का हिस्सा नहीं थे, फिर भी चयनकर्ताओं ने शमी के बजाय उन्हें तरजीह दी।

इस फैसले से फैंस का गुस्सा साफ नजर आ रहा है और कई क्रिकेट जानकार भी इसे चौंकाने वाला मान रहे हैं। मौजूदा हालात को देखते हुए यही संकेत मिल रहा है कि मोहम्मद शमी अब टीम इंडिया के दीर्घकालिक सेलेक्शन प्लान का हिस्सा नहीं हैं, चाहे उनका घरेलू प्रदर्शन कितना ही दमदार क्यों न हो।

Also Read: LIVE Cricket Score

न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम: शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (उपकप्तान), वॉशिंगटन सुंदर, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, हर्षित राणा, प्रसिद्ध कृष्णा, कुलदीप यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, अर्शदीप सिंह और यशस्वी जायसवाल।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें