'हसन अली बाबर आज़म का दोस्त है इसलिए उसे खिलाया, पता नहीं कौन अप्रूवल देता है इन्हें'

Updated: Tue, Jan 03 2023 13:17 IST
Image Source: Google

न्यूज़ीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में पाकिस्तान ने तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद वसीम जूनियर की जगह अनुभवी हसन अली को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया लेकिन हसन अली पहली पारी में एक भी विकेट लेने में असफल रहे। उनके प्लेइंग इलेवन में आते ही कुछ फैंस और एक्सपर्ट्स ने उनकी सेलेक्शन पर सवाल उठाने शुरू कर दिए। इसी कड़ी में पाकिस्तान के पूर्व स्पिनर दानिश कनेरिया ने भी हसन अली के सेलेक्शन पर सवाल उठाए हैं।

अपने यूट्यूब चैनल पर बोलते हुए कनेरिया ने कहा कि हसन अली बाबर आज़म का दोस्त है तभी उसे प्लेइंग इलेवन में जगह दी गई है। कनेरिया ने कहा, '"हसन अली प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बनने के लायक नहीं थे। मोहम्मद वसीम जूनियर को बिना किसी कारण के बाहर कर दिया गया। हसन अली को सिर्फ इसलिए चुना गया क्योंकि वो बाबर आज़म के अच्छे दोस्त हैं। इसके अलावा, उन्होंने एक अतिरिक्त स्पिनर नहीं खिलाया। कौन वो लोग हैं जो उन्हें ऐसे फैसलों के लिए मंजूरी देते हैं?"

आगे बोलते हुए कनेरिया ने कहा, "पाकिस्तान एक टर्निंग ट्रैक बनाने से बहुत डर गया है, क्योंकि न्यूजीलैंड के पास तीन स्पिनर हैं। ये लोग कहते हैं कि हमारे बल्लेबाज वास्तव में स्पिन को अच्छी तरह से खेलते हैं। लेकिन सच्चाई ये है कि हम किसी भी प्रकार के गेंदबाज को अच्छी तरह से नहीं खेलते हैं। सच कहूं तो, हम अच्छा क्रिकेट नहीं खेलते हैं। हमारी मानसिकता ही गलत है।"

Also Read: SA20, 2023 - Squads & Schedule

कहीं न कहीं कनेरिया की बातों में सच्चाई है क्योंकि पिछले काफी समय से कई टीमें पाकिस्तान का दौरा कर रही हैं लेकिन पाकिस्तान की पिचें वैसी की वैसी ही नीरस हैं और लगातार ऐसी पिचों की आलोचना भी की जा रही है। ऐसे में अब नजम सेठी के आने के बाद क्या कोई बदलाव देखने को मिलेगा या नहीं, ये तो आने वाला वक्त ही बताएगाा।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें