ज़मान खान नहीं ये खिलाड़ी World Cup में करेगा नसीम शाह को रिप्लेस, साल 2022 में खेला था आखिरी ODI मैच

Updated: Sun, Sep 17 2023 10:44 IST
Image Source: Google

आगामी वनडे वर्ल्ड कप 5 अक्टूबर से शुरू होने वाले है, जिसके लिए कई टीमों ने अपनी प्रोविजनल स्क्वाड का ऐलान कर दिया है। पाकिस्तान भी जल्द ही अपनी टीम की घोषणा कर सकता है, लेकिन एशिया कप में नसीम शाह के इंजर्ड होने के बाद अब पाकिस्तान की टीम परेशानियों में नजर आ रही है। एशिया कप के दौरान नसीम शाह की रिप्लेसमेंट के तौर पर ज़मान खान को टीम में जगह दी गई थी, लेकिन क्या ज़मान को वर्ल्ड कप स्क्वाड में भी चुना जाएगा ? ये एक बड़ा सवाल है। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो ऐसा होना मुश्किल है।

दरअसल, खबरों के अनुसार अगर नसीम शाह वर्ल्ड कप के लिए फिट नहीं हो पाते तो ऐसे में ज़मान खान को नहीं, बल्कि अनुभवी गेंदबाज हसन अली को पाकिस्तान की वर्ल्ड कप स्क्वाड में शामिल किया जा सकता है। बता दें कि हसन अली भी चोटिल हैं, लेकिन वह तेजी से फिट हो रहे हैं ऐसे में वह टीम में अपनी जगह बना सकते हैं। हाल ही में वह नेट्स में गेंदबाजी करते भी नजर आए थे। हसन अली ने अपना आखिरी ओडीआई मुकाबला 12 जून 2022 को वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था।

पाकिस्तान की वर्ल्ड कप स्क्वाड में एक-दो बदलाव होने की उम्मीद की जा रही है। कप्तान बाबर आजम और टीम सेलेक्शन कमेटी के बीच एक मीटिंग होगी जिसमें फखर जमान की फॉर्म और टीम में जगह पर भी चर्चा होगी। इसके अलावा टीम में एक स्पिन गेंदबाज को भी जोड़ा जा सकता है जो कि अबरार अहमद हो सकते हैं।

Also Read: Live Score

बता दें कि एशिया कप के दौरान पाकिस्तान क्रिकेट टीम को अपने मुख्य खिलाड़ियों के चोटिल होने के कारण काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा था। नसीम शाह के अलावा हारिस रऊफ और सलामी बल्लेबाज इमाम उल हक भी चोटिल हो गए थे जिसके कारण वह श्रीलंका के खिलाफ मुकाबला नहीं खेल सके थे। इस मैच में पाकिस्तान को हार का सामना करना पड़ा और वह टूर्नामेंट से बाहर हो गया। यही वजह है पाकिस्तान सेलेक्शन कमेटी के सामने आगामी वर्ल्ड कप को लेकर कई सवाल खड़े हो गए हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें