ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ T20I सीरीज से पहले पाकिस्तान को झटका,ये खतरनाक खिलाड़ी हुआ बाहर

Updated: Mon, Oct 21 2019 13:01 IST
Twitter

लाहौर, 21 अक्टूबर| पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हसन अली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली टी-20 सीरीज में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। वह पीठ की समस्या के कारण टीम से बाहर हो गए हैं। 

क्रिकेटपाकिस्तान डॉट कॉम डॉट पीके ने सूत्रों के हवाले से लिखा है कि हसन पीठ की समस्या से निजात पाने में असफल रहे हैं। यह चोट उन्हें श्रीलंका के खिलाफ खेली गई घरेलू सीरीज में लगी थी।

उन्हें तीन सप्ताह तक आराम करने की सलाह दी गई है। इस दौरान वह रिहैब से गुजरेंगे। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए हसन का चयन इन तीन सप्ताहों पर निर्भर होगा।

पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलिया में तीन, पांच और आठ नवंबर को तीन टी-20 मैच खेलने हैं। इसके बाद दोनों देश टेस्ट सीरीज खेलेंगे।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें