हसन अली ने भरी हुंकार, बोले- 'मेरे नेचर में ही है हार नहीं मानना, मैं एक फाइटर हूं'

Updated: Sun, Aug 21 2022 10:56 IST
Hasan Ali

एशिया कप के लिए पाकिस्तान की टीम में हसन अली का चुनाव नहीं किया गया है जिस वज़ह से वह थोड़े निराश हैं, लेकिन परेशान बिल्कुल नहीं। जी हां, हसन अली का मानना है कि वह जल्द ही अपनी खोई हुई फॉर्म को प्राप्त करेंगे और पाकिस्तान की नेशनल टीम में मजबूत वापसी करेंगे। हसन अली का मानना है कि उनके नेचर में हार मानना है ही नहीं और वह एक फाइटर है। इससे पहले भी उन्होंने डोमेस्टिक में प्रदर्शन करके टीम में वापसी की थी और एक बाऱ फिर उनका यही टारगेट रहेगा।

पाकिस्तान क्रिकेट ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो अपलोड किया है, जिसमें बातचीत करते हुए हसन अली ने दिल खोलकर अपनी बात रखी। वह बोले, 'फॉर्म आती जाती रहती है, सिर्फ एक दो मैच की जरुरत होती है। मैं भी उन्हीं मैचों का इंतजार कर रहा हूं। जैसे ही वो मुझे मिलेंगे मेरा प्रदर्शन अच्छा होगा।'

हसन अली ने अपने प्रदर्शन पर निराशा भी जताई। वह बोले, 'मैं अपने प्रदर्शन से निराश हूं। लेकिन अप एंड डाउन आते रहते हैं। ये लाइफ का हिस्सा है। मैं एनएचपीसी में हूं और अपनी पुरानी वीडियो देख रहा हूं। मैं देख रहा हूं क्या चीज बेहतर हो सकती है। मैं कोशिश कर रहा हूं अपनी लय प्राप्त करो और टीम में वापसी करूं।'

पाकिस्तान के अनुभवी गेंदबाज़ ने डोमेस्टिक क्रिकेट को नेशनल टीम में वापसी का रास्ता बताया। हसन बोले, 'डोमेस्टिक क्रिकेट जरूरी है। मुझे वहां प्रदर्शन करना होगा। मेरे पास मौका है, मैं नेशनल टी-20 में प्रदर्शन करके सेलेक्शन कमेटी, टीम मैनेजमेंट, और कप्तान का भरोसा जीत सकता हूं।'

28 वर्षीय हसन अली ने हुंकार भरते हुए साफ कर दिया है कि उनके नेचर में हार मानना नहीं है, वह एक फाइटर है और जल्द ही टीम में वापसी करेंगे। गौरतलब है कि एशिया कप से चोटिल होने के कारण शाहीन अफरीदी बाहर हो चुके हैं, ऐसे में अब शायद हसन अली को उनकी जगह पाकिस्तान की टीम का हिस्सा बनाया जा सकता है। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें