शादाब खान का कैच देख हसन अली ने किया ट्वीट, बोले- 'इधर भी...'

Updated: Wed, Dec 21 2022 15:52 IST
Shadab Khan and Hasan Ali

पाकिस्तान के उपकप्तान शादाब खान (Shadab Khan) ऑस्ट्रेलिया में बिग बैश लीग (Big Bash League) खेल रहे हैं। इस टूर्नामेंट में वह होबार्ड हैरिकेंस (Hobart Hurricanes) टीम का हिस्सा हैं। हाल ही में शादाब (Shadab Khan) ने टूर्नामेंट के 8वें मुकाबले में एक शानदार कैच पकड़ा था। यह कैच उन्होंने अपनी ही गेंदबाज़ी के दौरान शानदार डाइव करते हुए लपक लिया था। इस कैच को लेकर शादाब की खूब तारीफ हुई थी। अब सोशल मीडिया पर हसन अली ने भी शादाब के कैच को लेकर एक ट्वीट किया है।

दरअसल, हसन अली ने शादाब और अपने कैच की तस्वीरें साझा की है। इस तस्वीर में एक तरफ हसन अली बाएं ओर कूद लगाकर कैच पकड़ते दिखे हैं, वहीं दूसरी तस्वीर में शादाब दाएं ओर कूद लगाकर गेंद लपक रहे हैं। इसे साझा करते हुए हसन अली ने शादाब खान को टैग किया और लिखा, 'इधर भी चेक कर जरा अपने दोस्त को।' यहां हसन शादाब का ध्यान अपने कैच की तरफ करने की कोशिश कर रहे हैं।

शादाब ने दिया जवाब: पाकिस्तान के उपकप्तान शादाब खान ने भी अपने साथी खिलाड़ी के ट्वीट पर कमेंट किया है। दरअसल, शादाब खान ने यहां हसन अली से थोड़ी मस्ती की। शादाब ने हसन अली को जवाब देते हुए लिखा, 'मेरे साथ रहोगे तो ये तो होगा।' इसी के  साथ उन्होंने हसन के कैच की तारीफ करते हुए इमोजी भी शेयर किये। बता दें कि हसन अली को बहुत अच्छा फील्डर नहीं माना जाता है और बीते समय में उनकी फील्डिंग के कारण काफी आलोचना हुई है।

Also Read: Roston Chase Picks Up His All-Time XI, Includes 3 Indians

क्लब मैच के दौरान हुए थे ट्रोल: हाल ही में हसन अली का एक वीडियो सामने आया था जिसमें वह बुरी तरह ट्रोल होने के बाद आग बबूला हो गए थे। दरअसल, एक क्लब मैच के दौरान दर्शक उन्हें टी-20 वर्ल्ड कप 2021 में बाउंड्री पर ड्रॉप हुए कैच की याद दिला रहे थे। हसन ने काफी इग्नोर किया, लेकिन एक समय ऐसा आया जब वह खुद को रोक नहीं सके और मारपीट तक करने को तैयार दिखे। हालांकि राहत की बात यह रही कि कोई लड़ाई नहीं हुई और हसन को साथी लोगों ने रोक लिया।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें