पोर्ट ऑफ स्पेन टी-20 में पाकिस्तान का धमाल, सीरीज 3- 1 से की अपने नाम

Updated: Mon, Apr 03 2017 15:46 IST

पोर्ट ऑफ स्पेन, 3 अप्रैल | तीसरे टी-20 मैच में मिली हार से वापसी करते हुए पाकिस्तान ने रविवार को खेले गए चौथे और आखिरी टी-20 मैच में वेस्टइंडीज को सात विकेट से मात देते हुए श्रृंखला 3-1 से अपने नाम की। विश्व विजेता टीम पर जीत हासिल करने के बाद पाकिस्तान अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की टी-20 टीम रैंकिंग में छठे स्थान पर आ गई है। 

टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम पाकिस्तान की कसी हुई गेंदबाजी के सामने रन बनाने के लिए हमेशा संघर्ष करती रही और निर्धारित 20 ओवरों में आठ विकेट खोकर 124 रन ही बना सकी। जवाब में पाक्सितान ने तीन विकेट खोकर 19 ओवर में यह लक्ष्य हासिल कर लिया। 

IN PICS: दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे

वेस्टइंडीज के सिर्फ तीन बल्लेबाज ही दहाई के आंकड़े तक पहुंच सके। सलामी बल्लेबाज और विकेटकीपर चाडविक वॉल्टन ने सबसे ज्यादा 40 रन बनाए। कप्तान कार्लोस ब्राथवेट 37 रन बनाकर नाबाद रहे। मार्लन सैमुएल्स ने 22 रनों का योगदान दिया। 

वेस्टइंडीज की सलामी जोड़ी वॉल्टन और ईवान लुइस (7) ने टीम को सधी हुई शुरुआत देने की कोशिश की लेकिन 27 के कुल स्कोर पर इमाद वसीम ने लुइस को पवेलियन भेज दिया। 31 गेंदों का सामना कर चार छक्के और दो चौके लगाने वाले वाॉल्टन 52 के कुल स्कोर पर आउट हो गए। 

उनके जाने के बाद वेस्टइंडीज की पारी लड़खड़ा गई और पाकिस्तान ने अपनी बेहतरीन गेंदबाजी के दाम पर लगातार विकेट लेना चालू रखा।  अंत में ब्राथवेट ने टीम को 100 के पार पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने 24 गेंदें खेलीं और दो चौके तथा दो छक्के जड़े। 

पाकिस्तान के सबसे सफल गेंदबाज हसन अली रहे। उन्होंने अपने चार ओवर के कोटे में दो मेडन ओवर किए और महज 12 रन खर्च करते हुए वेस्टइंडीज के दो बल्लेबाजों को आउट किया। शदाब के हिस्से में भी दो विकेट आए। वसीम, रुम्मान रईस और वहाब रियाज को भी एक-एक सफलता मिली। 

लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान को जीत हासिल करने में किसी तरह की दिक्कत नहीं हुई। अर्धशतक लगाने वाले अहमद शहजाद (53) और कामरान अकमल (20) ने पहले विकेट के लिए 40 रन जोड़े।  IN PICS: दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे

कामरान के जाने के बाद बाबर आजम (38) ने शहजाद का साथ दिया और टीम का स्कोर 110 तक पहुंचाया। इसी स्कोर पर शहजाद पवेलियन लौट गए। उन्होंने 45 गेंदों की अपनी पारी में छह चौके और एक छक्का लगाया।  पांच रन बाद आजम भी आउट हो गए। शोएब मलिक (नाबाद 9) और कप्तान सरफराज अहमद (नाबाद 3) ने जीत की औपचारिकता को पूरा किया। 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें