हाशिम आमला ने कोहली के सबसे तेज 5000 रन बनाने के रिकॉर्ड को तोड़ा

Updated: Tue, Feb 10 2015 08:19 IST

नई दिल्ली, 17 जनवरी (CRICKETNMORE) । साउथ अफ्रीका के कलात्मक बल्लेबाज हाशिम आमला ने भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली के सबसे तेज 5000 रन बनाने के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। कल खेले गए साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज के पहले वन डे मैच में साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज हाशिम आमला ने मैच के 19 वें ओवर में 114/2 के स्कोर पर ये बड़ी उपलब्धि हासिल की।

जरूर पढ़ें : भारत वर्ल्ड कप खिताब के लिए प्रबल दावेदार

आमला ने वन डे क्रिकेट में 5000 रन पूरे करने के लिए महज 101 पारियां खेली। इससे पहले सबसे 5000 रन बनाने का रिकॉर्ड विवियन रिचर्ड्स और विराट कोहली के नाम था। जिन्होनें 114 पारियों में ये कारनामा किया था। इससे पहले वो सबसे तेज 2000(40 पारियां), 3000(57), 4000(81) के रनों के रिकॉर्ड को भी तोड़ चुके हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/गोविन्द

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें