WATCH: हाशिम अमला ने बताए अपने तीन ऑल-टाइम बेस्ट बटर, इस लिस्ट में एक भारतीय, लेकिन नहीं लिया सचिन का नाम
Hashim Amla Three All Time Best Batters: विश्व क्रिकेट के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज़ हाशिम अमला इन दिनों इंग्लैंड में खेले जा रहे वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स में खेल रहे हैं। टूर्नामेंट में इंडिया लीजेंड्स के खिलाफ अहम मुकाबले से पहले उन्होंने एक इंटरव्यू में अपने पसंदीदा खिलाड़ियों को लेकर दिलचस्प बातें साझा कीं। अमला ने इस बातचीत में कुछ बड़े नामों का ज़िक्र किया और क्रिकेट के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज़ों को लेकर अपनी राय रखी, लेकिन इसमें एक महान बल्लेबाज का जिक्र ना होने से फैंस के बीच खासी चर्चा छेड़ दी है।
दक्षिण अफ्रीका के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज़ और कप्तान हाशिम अमला इन दिनों इंग्लैंड में खेले जा रहे वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स (WCL) में एबी डिविलियर्स की अगुवाई वाली साउथ अफ्रीका चैंपियंस टीम का हिस्सा हैं। 42 साल के अमला ने शनिवार (19 जुलाई) को वेस्टइंडीज लीजेंड्स के खिलाफ 18 गेंदों में 15 रन बनाए थे। अब वे मंगलवार (22 जुलाई) को काउंटी ग्राउंड, नॉर्थहैम्पटन में युवराज सिंह की कप्तानी वाली इंडिया लीजेंड्स के खिलाफ उतरेंगे।
इंडिया के खिलाफ बड़े मुकाबले से पहले अमला ने स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत में अपने सर्वकालिक तीन सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज़ों के नाम बताए। अमला ने इस लिस्ट में एक भारतीय को जगह दी, लेकिन यह नाम सचिन तेंदुलकर का नहीं था। सभी को हैरान करते हुए उन्होंने सचिन तेंदुलकर का नाम इसमें शामिल नहीं किया। अमला ने कहा कि उनके हिसाब से विराट कोहली, एबी डिविलियर्स और सर विवियन रिचर्ड्स अब तक के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज़ हैं।
अमला ने कहा, "सालों में कई दिग्गज बल्लेबाज़ आए। बचपन में मेरे तीन फेवरेट खिलाड़ी ब्रायन लारा, स्टीव वॉ और जैक कैलिस थे। लेकिन अगर हाल के और पुराने खिलाड़ियों की बात करूं, तो मेरे हिसाब से विराट कोहली, एबी डिविलियर्स और सर विवियन रिचर्ड्स तीन सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज़ हैं।"
VIDEO:
Also Read: LIVE Cricket Score
हाशिम अमला द्वारा बताए गए तीन सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज़ों की सूची में सचिन तेंदुलकर, जिन्हें क्रिकेट का भगवान कहा जाता है और जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 664 मैचों में 48.52 की औसत से 34,357 रन और 100 शतक बनाए हैं, का नाम शामिल न होने से अब फैंस के बीच खासी चर्चा छिड़ गई है।