अमला के रिकॉर्ड दोहरे शतक की बदौलत दक्षिण अफ्रीका का विशाल स्कोर

Updated: Tue, Feb 03 2015 18:09 IST

सेंचुरियन/नई दिल्ली, 19 दिसंबर (CRICKETNMORE) । कप्तान हाशिम अमला के रिकॉर्ड दोहरे शतक और स्टियान वान जिल के पदार्पण टेस्ट मैच में लगाये गये नाबाद शतक की मदद से दक्षिण अफ्रीका ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट क्रिकेट मैच के दूसरे दिन आज यहां अपनी पहली पारी पांच विकेट पर 552 रन के विशाल स्कोर पर समाप्त घोषित की। अमला ने 208 रन बनाये जो उनका तीसरा शतक है। वह घरेलू सरजमीं पर दोहरा शतक जड़ने वाले पहले दक्षिण अफ्रीकी कप्तान भी बन गये हैं। उन्होंने एबी डिविलियर्स (152) के साथ चौथे विकेट के लिये 308 रन की साझेदारी की जो दक्षिण अफ्रीका की तरफ से किसी भी देश के खिलाफ इस विकेट के लिये नया रिकॉर्ड है।

वान जिल (नाबाद 101) अपने पदार्पण टेस्ट मैच में शतक पूरा करने वाले पांचवें दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज बने। अमला ने वान जिल का शतक पूरा होने के बाद पारी समाप्त घोषित कर दी लेकिन इसके बाद काले बादल छा गये और आगे खेलना मुश्किल हो गया जिसके कारण जल्दी चाय का विश्राम ले लिया गया। दक्षिण अफ्रीका का स्कोर इसलिये काफी मायने रखता है क्योंकि कल उसने तीन विकेट 57 रन पर गंवा दिये थे। इसके बाद हालांकि अमला और डिविलियर्स ने वेस्टइंडीज के गेंदबाजों को कोई मौका नहीं दिया। इन दोनों ने सुबह तीन विकेट 340 रन से अपनी पारी आगे बढ़ायी। डिविलियर्स हालांकि ज्यादा देर तक नहीं टिक पाये और आज अपने स्कोर में केवल 11 रन जोड़ पाये। बायें हाथ के स्पिनर सुलेमान बेन की गेंद को ड्राइव करने के प्रयास में उन्होंने प्वाइंट पर कैच थमाया। डिविलियर्स ने अपनी पारी में 235 गेंदों का सामना किया था 16 चौके और दो छक्के लगाये। बायें हाथ के बल्लेबाज वान जिल ने अपने स्ट्रोकप्ले से सभी को प्रभावित किया। इस 27 वर्षीय बल्लेबाज ने बेन की गेंद पर एक रन लेकर अपना शतक पूरा किया। इस तरह से वह अपने पदार्पण टेस्ट मैच में शतक जड़ने वाले दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों एंड्रयू हडसन, जाक रूडोल्फ, एल्विरो पीटरसन और फाफ डुप्लेसिस की सूची में शामिल हो गये।

वान जिल ने अपनी पारी में 130 गेंद खेली तथा 15 चौके लगाये। विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डिकाक दो छक्कों की मदद से 18 रन बनाकर नाबाद रहे। वेस्टइंडीज की तरफ से केमार रोच और बेन ने दो दो विकेट लिये।

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/अनूप

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें