'शमी ने मेरी बेटी के पासपोर्ट पर साइन नहीं किए और ना ही कैमरा और गिटार दिलाया' हसीन जहां ने शमी पर लगाए गंभीर आरोप

Updated: Fri, Oct 04 2024 12:09 IST
Image Source: Google

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी अपनी पत्नी हसीन जहां के चलते फिर से सुर्खियों में आ गए हैं। शमी ने हाल ही में लंबे समय बाद अपनी बेटी आयरा से मुलाकात की और इसके बाद बाप-बेटी की जोड़ी ने एक साथ शॉपिंग भी की लेकिन अब हसीन जहां ने शमी पर आरोप लगाए हैं कि शमी ने उनकी बेटी के नए पासपोर्ट पर साइन नहीं किए और ना ही उसे कैमरा और गिटार दिलाया।

हसीन जहां ने आनंदबाजार डॉट कॉम से बोलते हुए कहा, "ये सिर्फ दिखावा है। मेरी बेटी का पासपोर्ट एक्सपायर हो चुका है। नए पासपोर्ट के लिए शमी के हस्ताक्षर की जरूरत है। इसलिए वो अपने पिता से मिलने गई थी, लेकिन शमी ने हस्ताक्षर नहीं किए। वो अपनी बेटी के साथ शॉपिंग मॉल गए थे। जिस कंपनी के लिए शमी विज्ञापन करते हैं, वो उसे वहां ले गए। मेरी बेटी ने उस दुकान से जूते और कपड़े खरीदे। शमी को वहां से कुछ भी खरीदने पर पैसे नहीं देने पड़ते। इसलिए उसे वहां ले जाया गया। मेरी बेटी को गिटार और कैमरा चाहिए था, उसने उसे वो सामान नहीं लेकर दिया।"

रिपोर्ट के अनुसार हसीन जहां ने कहा, "शमी कभी मेरी बेटी के बारे में नहीं पूछते। शमी सिर्फ अपने आप में व्यस्त रहते हैं। वो एक महीने पहले ही उनसे मिले थे, लेकिन तब उन्होंने कुछ भी पोस्ट नहीं किया। मुझे लगता है कि अब पोस्ट करने के लिए कुछ नहीं था, इसलिए उन्होंने ये वीडियो अपलोड कर दिया।"

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by (@mdshami.11)

Also Read: Funding To Save Test Cricket

हालांकि, ये पहली बार नहीं है जब हसीन जहां ने शमी पर ऐसे गंभीर आरोप लगाए हैं। शमी से अलग हो चुकी हसीन जहां ने रिश्ते खराब होने के बाद उन पर कई गंभीर आरोप लगाए थे। उनकी पत्नी ने तेज गेंदबाज पर 'मैच फिक्सिंग' करने तक का आरोप लगाया था, जिसके बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की भ्रष्टाचार निरोधक इकाई ने जांच शुरू की।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें