विशेष: इन खिलाड़ियों ने लिया है IPL में हैट्रिक, लिस्ट में 9 भारतीय खिलाड़ी

Updated: Sat, Apr 15 2017 18:42 IST
आईपीएल ()

अप्रैल 15, नई दिल्ली (CRICKETNMORE): क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में खेले जाने वाले टूर्नामेंट इंडियन प्रीमियर लीग का दसवां संस्करण जारी है। देसी और विदेशी क्रिकेटर्स से लैस इस अखाड़े में हर दिन नए रिकॉर्ड कायम किए जा रहे हैं। शुक्रवार को खेले गए आईपीएल के 12वें और 13वें मैच में एक बड़ा ही अनोखा रिकॉर्ड दर्ज हुआ है। आईपीएल के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब एक ही दिन दो अलग-अलग टीमों के गेंदबाज ने हैट्रिक विकेट ली। PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप

गौरतलब है कि 12वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के सैमुएल बद्री ने पहली हैट्रिक ली तो वहीं दिन के दूसरे मैच में गुजरात लायंस के एंड्रयू टाई ने दूसरी हैट्रिक ली। चैलेंजर्स के बद्री ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ और टाइ ने राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स के खिलाफ हैट्रिक विकेट ली।

आपको बता दे 13वें मैच में राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स के खिलाफ गेंदबाजी करते हुए गुजरात लायंस के गेदंबाज एंड्रयू टाई ने अपने कोटे के चार ओवरों में महज 17 रन दिए और पांच विकेट हासिल किए। ऐसा कर वे आईपीएल 2017 में पांच विकेट लेने वाले पहले गेदबाज बन गए हैं।

आगे की स्लाइड्स में देखें आईपीएल इतिहास के हैट्रिक गेदंबाजों की पूरी लिस्ट

 


साल 2008 में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग के पहले संस्करण में तीन गेंदबाजों ने हैट्रिक विकेट लिए हैं। भारतीय क्रिकेट टीम के दाएं हाथ के गेंजबाज लक्ष्मीपति बालाजी (KXIP) ने चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ गेंदबाजी करते हुए हैट्रिक विकेट अपने नाम दर्ज किया।


वहीं दिल्ली डेयरडेविल्स की तरफ से खेलते हुए भारतीय क्रिकेट टीम के दाएं हाथ के लेग स्पिनर अमित मिश्रा ने डेक्कन चार्जर्स के खिलाफ हैट्रिक विकेट लिए हैं।


उसी वर्ष साऊथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के गेंदबाज मखाया एनटिनी ने आईपीएल की फ्रेंचाईजी चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए गेंदबाजी करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ हैट्रिक विकेट चटकाए हैं।

आगे की स्लाइड में जाने आईपीएल 2009 में हैट्रिक विकेट चटकाने का कारनामा किस गेदंबाज के नाम दर्ज है ►

 


इंडियन प्रीमियर लीग के दूसरे संस्सकरण (साल 2009) में टीम इंडिया के हरफनमौला क्रिकेटर युवराज सिंह के नाम दो बार हैट्रिक विकेट लेने का रिकॉर्ड दर्ज है। उन्होंने किंग्स इलेवन पंजाब की तरफ से खेलते हुए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के खिलाफ पहली हैट्रिक विकेट ली। उन्होंने आईपीएल के उसी सीजन डेक्कन चार्जर्स के खिलाफ दूसरी हैट्रिक विकेट ली।


आईपीएल 2009 में युवराज सिंह के अलावा टीम इंडिया के क्रिकेटर रोहित शर्मा के नाम भी हैट्रिक विकेट लेने का रिकॉर्ड दर्ज है। उन्होंने डेक्कन चार्जर्स की तरफ से गेंदबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस के खिलाफ हैट्रिक विकेट लेने का अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज किया है।

आगे की स्लाइड में जाने आईपीएल 2010 में टीम इंडिया के किस गेदंबाज के नाम हैट्रिक विकेट लेने का रिकॉर्ड दर्ज है ►

 


टीम इंडिया के तेज गेंदाबज प्रवीण कुमार ने आईपीएल 2010 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू की ओर से गेंदाबजी करते हुए राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ हैट्रिक विकेट लिए हैं।

आगे की स्लाइड में जाने आईपीएल 2011 में हैट्रिक विकेट चटकाने का रिकॉर्ड किस गेंदबाज के नाम दर्ज है ►

 


भारतीय क्रिकेट टीम के दाएं हाथ के लेग स्पिनर अमित मिश्रा ने आईपीएल 2011 में डेक्कन चार्जर्स की तरफ से गेंदबाजी करते हुए किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ हैट्रिक विकेट लिए हैं।

आगे की स्लाइड में जाने आईपीएल 2012 में किस गेदंबाज के नाम हैट्रिक विकेट चटकाने का रिकॉर्ड दर्ज करने का रिकॉर्ड दर्ज है ►

 


टीम इंडिया के हरफनमौला क्रिकेटर अजित चंडीला (राजस्थान रॉयल्स) ने इंडियन प्रीमियर लीग के पांचवे संस्करण (साल 2012) में पुणे वॉरियर्स के खिलाफ गेंदबाजी करते हुए हैट्रिक विकेट अपने नाम दर्ज किए हैं।

आगे की स्लाइड में जाने आईपीएल 2013 में हैट्रिक विकेट चटकाने का रिकॉर्ड किस गेंदबाज के नाम दर्ज है ►

 


इंडियन प्रीमियर लीग के 6ठे संस्करण (साल 2013) में त्रिनिदाद के क्रिकेटर सुनील नारायण ने किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ हैट्रिक विकेट लिए हैं।


उसी वर्ष भारतीय क्रिकेट टीम के दाएं हाथ के लेग स्पिनर अमित मिश्रा (सनराइजर्स हैदराबाद) ने पुणे वॉरियर्स के खिलाफ हैट्रिक विकट लिए। आईपीएल में यह उनका तीसरा हैट्रिक विकेट है।

आगे की स्लाइड में जाने आईपीएल 2014 में हैट्रिक विकेट चटकाने का रिकॉर्ड किस गेंदबाज के नाम दर्ज है ►

 


आईपीएल 2014 में टीम इंडिया के दाएं हाथ के लेग स्पिनर प्रवीण तांबे (राजस्थान रॉयल्स) ने कोलकाता नाइडर्स के खिलाफ हैट्रिक विकेट चटकाए हैं।


उसी वर्ष ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के हरफनमौला क्रिकेटर शेन वॉटसन (राजस्थान रॉयल्स) ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ हैट्रिक विकेट लिए।
 
आगे की स्लाइड में जाने आईपीएल 2016 में हैट्रिक विकेट चटकाने का रिकॉर्ड किस गेंदबाज के नाम दर्ज है ► PHOTOS: वायरल हुई प्रिटी जिंटा की दिलचस्प तस्वीरें, देखकर खुशी से पागल हो जाएंगे आप

 


गौरतलब है कि आईपीएल 2015 में हैट्रिक विकेट लेने का कारनामा किसी भी टीम के गेंदबाज ने नहीं किया।

इंडियन प्रीमियर लीग के 9वें संस्करण में टीम इंडिया के हरफनमौला क्रिकेटर अक्षर पटेल (किंग्स इलेवन पंजाब) ने गुजरात लायंस के खिलाफ हैट्रिक विकेट लिए।

 


उल्लेखनीय है कि इंडियन प्रीमियर लीग के मौजुदा संस्करण में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के लिए खेलते हुए सैमुएल बद्री ने और गुजरात लायंस की तरफ से एंड्रयू टाई ने हैट्रिक विकेट लिए हैं। सैमुएल ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ, वहीं एंड्रयू ने पुणे के खिलाफ हैट्रिक विकेट चटकाए।

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें