इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में गांगुली ने कोहली पर जताया भरोसा

Updated: Wed, Jul 25 2018 17:08 IST
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में गांगुली ने कोहली पर जताया भरोसा Images (Twitter)

25 जुलाई। मुंबई | भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने कहा है कि उन्हें टीम के मौजूदा कप्तान विराट कोहली से काफी उम्मीदें हैं। गांगुली ने यह बात गौरव कपूर के शो 'ब्रेकफास्ट विद चैम्पियन' में कही। क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS 

गांगुली ने कहा, "जब विराट कोहली खेलते हैं तो चाहे कोई भी हो वो उसे बल्लेबाजी करते हुए देखेंगे। यह उनका असर है। जब आप उनको देखेंगे तो आपको लगेगा कि उनके पास एक मिशन है अपनी टीम को सर्वश्रेष्ठ टीम बनाने का।" गांगुली ने कहा कि सिर्फ उन्हें ही नहीं बल्कि पूरे देश को कोहली से काफी उम्मीदें हैं। 

उन्होंने कहा, "टीम में फिटनेस सबसे आगे है। टीम में यो-यो टेस्ट है। लोगों ने इसकी आलोचना की थी, लेकिन इस टेस्ट के पीछे वजह है। अब क्रिकेट फिटनेस पर आधारित हो गया है। कई वर्षों में खेल बदला है। मुझे विराट कोहली से काफी उम्मीदें हैं और पूरे देश को उन पर विश्वास है।"

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें