CSK के गेंदबाज दीपक चाहर ने कोरोना होने के बाद पहली बार दी तबीतय को लेकर अपडेट, देखें Video
चेन्नई सुपर किंग्स के तेज गेंदबाज दीपक चाहर जिनको हाल ही में कोरोना पॉजिटिव पाया गया था उन्होंने इंस्टाग्राम पर वीडियो के जरिये बातचीत में अपने फैंस को अपने स्वास्थ्य के बारे में बताया। दीपक ने कहा कि धीरे-धीरे अब उनकी हालात में सुधार हो रहा है और वो बहुत जल्द मैदान में दिखेंगे।
दीपक ने कहा कि, "आप सभी को प्रार्थना और प्यार के लिए ढेर सारा शुक्रिया। अब मेरे अंदर सुधार हो रही है और बहुत जल्द मैं खेलता हुआ नजर आऊंगा। और कभी भी आप पैरों की कसरत मत छोड़िए चाहे आप जहां भी हो और हालात कैसे भी हो।"
चेन्नई सुपर किंग्स की टीम में 28 अगस्त को हुए कोरोना टेस्ट में दीपक चाहर और बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ सहित 13 सदस्यों का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया था जिसके बाद इन सभी लोगों को एक अलग होटल में रखा गया है, जहां वह 14 दिन लिए क्वारंटाइन रहेंगे।
चेन्नई सुपर किंग्स मैनेजमेंट ये चाहेगा की उनके प्रमुख तेज गेंदबाज दीपक चाहर जल्दी से जल्दी ठीक होकर टीम के साथ अभ्यास के लिए जुड़ जाए।
आपकों बात दें कि चेन्नई के बचे हुए खिलाड़ियों व स्टाफ का कोरोना टेस्ट हुआ जिसमें सभी को नेगेटिव पाया गया। 3 सितंबर को इनका दोबारा टेस्ट होगा और सब सही रहा तो 4 सितंबर को धोनी की टीम अभ्यास शुरू कर देगी।