CPL 2019: सैंट लूसिया को हराकर प्लेऑफ में पहुंची बारबाडोस ट्राईडेंट्स, ये 2 खिलाड़ी बने जीत के हीरो
30 सितंबर,नई दिल्ली। हेडन वॉल्श औऱ हैरी गर्नी की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर बारबाडोस ट्राईडेंट्स ने केंसिंग्टन ओवल में खेले गए कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) 2019 के 26वें मुकाबले में सैंट लूसिया जॉक्स को 24 रनों से हरा दिया। इस जीत के साथ ही बारबाडोस ने प्लेऑफ मे अपनी जगह पक्की कर ली है।
बारबाडोस के 141 रनों के जवाब में सैंट लूसिया जॉक्स की टीम 18.4 ओवरों में 117 रनों पर ही ढेर हो गई। इस दौरान वॉल्श औऱ गर्नी की जोड़ी ने 7 विकेट झटके।
टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी बारबाडोस की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 141 रन बनाए। जिसमें ओपन जॉनसन चार्ल्स ने सर्वाधिक 47 रन बनाए। उनके अलावा जस्टिन ग्रीवस ने नाबाद 27 औऱ शाकिब अल हसन ने 22 रन की पारी खेली।
जॉक्स के लिए क्रिसमर संतोकी औऱ हार्डस विल्जोन ने 2-2 औऱ फवाद अहमद ने 1 विकेट चटकाया।
जीत का पीछा करने उतरी सैंट लूसिया जॉक्स 8 गेंद बाकी रहते हुए ही 117 रन पर ऑलआउट हो गई। जिसमें कॉलिन इनग्राम ने सबसे ज्यादा 25 रन बनाए। टीम के 7 बल्लेबाज को दहाई का आंकड़ा तक नहीं छू पाए।
बारबाडोस के लिए वॉल्श ने 26 रन देकर 4 विकेट और गर्नी ने 17 रन देकर 3 विकेट लिए। इसके अलावा कप्तान जेसन होल्डर, शाकिब अल हसन और रेमन रीफर के खाते में भी 1-1 विकेट आया।
वॉल्श को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।