WPL 2026: Hayley Matthews इतिहास रचने से 40 रन दूर,T20 में वेस्टइंडीज की कोई क्रिकेटर नहीं बना सकी ये रिकॉर्ड

Updated: Thu, Jan 15 2026 10:45 IST
Image Source: AFP

Mumbai Indians Women vs UP Warriorz Women: मुंबई इंडियंस के लिए खेल रही वेस्टइंडीज महिला टीम की स्टार ऑलराउंडर हेले मैथ्यूज (Hayley Matthews) के पास गुरुवार (15 जनवरी) को यूपी वॉरियर्स के खिलाफ नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में होने वाले WPL 2026 के मुकाबले में इतिहास रचने का मौका होगा। 

मैथ्यूज अगर इस मैच में 40 रन बना लेती हैं तो वह महिला टी-20 क्रिकेट में अपने 7000 रन पूरे कर लेंगी। उन्होंने अभी तक खेले गए 306 मैच की 302 पारियों में 6960 रन बनाए हैं। 

टी-20 क्रिकेट इतिहास में वेस्टइंडीज को कोई महिला क्रिकेटर 7000 रन के आंकड़े तक नहीं पहुंची है। सुजी बेट्स,सोफी डिवाइन,बेथ मूनी. एलिस पैरी, मेग लैनिंग, डेनियल व्याट,नैट साइवर-ब्रंट,स्मृति मंधाना, हरमनप्रीत कौर, एलिसा हीली ही इस फॉर्मेट में 7000 या उससे ज्यादा रन बनाए हैं। 

बता दें कि चोटिल होने के चलते मैथ्यूज मौजूदा सीजन के पहले दो मुकाबलों में मुंबई की प्लेइंग इलेवन में नहीं थे। गुजरात जायंट्स के खिलाफ हुए मैच में उन्होंने वापसी की औऱ 12 गेंदों में 22 रन की पारी खेली। 

गौरतलब है कि मैथ्यूज का WPL में रिकॉर्ड शानदार रहा है। बल्लेबाजी में उन्होंने 30 पारियों में 780 रन बनाए हैं। वहीं गेंदबाजी में 42 विकेट लिए हैं औऱ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं। 

मुंबई की प्रदर्शन की बात की जाए तो मौजूदा सीजन में मुंबई ने अभी तक तीन में से दो मैच जीते हैं औऱ पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर है। वहीं यूपी वॉरियर्स अभी तक जीत का खाता नहीं खोल पाई और अपने तीनों मैच हारी है। 

टीमें इस प्रकार हैं

मुंबई इंडियंस महिला: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जी कमलिनी (विकेटकीपर), राहिला फिरदौस (विकेटकीपर), हेले मैथ्यूज, अमनजोत कौर, अमेलिया केर, नट साइवर-ब्रंट, निकोला कैरी, शबनिम इस्माइल, पूनम खेमनार, मिल्ली इलिंगवर्थ, एस सजना, निकोला कैरी, संस्कृति गुप्ता, सैका इशाक, क्रांति रेड्डी, त्रिवेणी वशिष्ठ।

Also Read: LIVE Cricket Score

यूपी वॉरियर्स महिला: मेग लैनिंग (कप्तान), श्वेता सहरावत (विकेटकीपर), शिप्रा गिरी (विकेटकीपर), किरण नवगिरे, हरलीन देयोल, फोएबे लिचफील्ड, दीप्ति शर्मा, डींड्रा डॉटिन, सोफी एक्लेस्टोन, आशा शोभना जॉय, शिखा पांडे, क्रांति गौड़, प्रतिका रावल, सिमरन शेख, क्लो ट्रायॉन, जी त्रिशा, सुमन मीना, चार्ली नॉट। 
 

TAGS

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें