World Cup 2023: स्टोक्स के संन्यास से वापस आने पर बटलर ने दिया बड़ा बयान, कहा- वह अपने फैसले खुद लेते हैं

Updated: Fri, Aug 18 2023 19:38 IST
Image Source: Google

इंग्लैंड के दिग्गज खिलाड़ी बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने 2023 के वर्ल्ड कप से पहले वनडे से संन्यास वापस ले लिया है। वो इंग्लैंड टीम में शामिल खिताब को डिफेंड करेंगे। स्टोक्स ने व्यस्त कार्यक्रम का हवाला देते हुए पिछले साल इस प्रारूप से संन्यास ले लिया था। लेकिन इंग्लैंड की अस्थायी वर्ल्ड कप टीम की घोषणा से पहले उन्होंने वापसी करने का फैसला किया और अब उन्हें आगामी न्यूजीलैंड वनडे सीरीज के लिए भी शामिल कर लिया गया है। इस बीच, इंग्लैंड के सीमित ओवरों के कप्तान जोस बटलर स्टोक्स की वापसी से खुश है। आपको बता दे कि भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप की शुरुआत 5 अक्टूबर से हो रही है और इसका फाइनल 19 नवंबर को खेला जाएगा। 

बटलर ने कहा कि, "सच कहूँ तो यह बेन का फैसला था। अब तक आप सभी बेन को अच्छी तरह से जानते हैं - मुझे नहीं लगता कि उससे बात करने वाला कोई भी व्यक्ति उसे मनाएगा। हमने इस बारे में कुछ समय पहले कुछ बातचीत की थी और यह उस पर छोड़ दिया था कि अगर वह वापस आना चाहता है तो बेसिकली मेरे पास आए। हमें खुशी है कि वह वापस आने के लिए तैयार है और जब भी आप टीम में उसका स्वागत कर सकते हैं तो यह बहुत अच्छा होगा।"

इंग्लैंड के सीमित ओवरों के कप्तान ने आगे कहा कि, "मुझे नहीं लगता कि आपको यह बताने की जरूरत है कि बेन स्टोक्स टीम में क्या लाते हैं। बेन का वापस उपलब्ध होना शानदार है। जब भी उनकी क्वॉलिटी का कोई खिलाड़ी दोबारा उपलब्ध होता है तो यह शानदार होता है। हमें उसका वापस स्वागत करते हुए खुशी हो रही है।"

Also Read: Cricket History

दिलचस्प बात यह है कि यह देखना बाकी है कि बेन स्टोक्स आगामी न्यूजीलैंड सीरीज में गेंदबाजी कर पाएंगे या नहीं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऑलराउंडर पिछले कुछ समय से चोटिल घुटने से जूझ रहे हैं और विशेषज्ञ बल्लेबाज के रूप में भी खेल सकते हैं। स्टोक्स ने इंग्लैंड को 105 वनडे मैच में रिप्रेजेंट करते हुए 38.99 के औसत से 2924 रन बनाये है। वनडे में उनके नाम 3 शतक और 21 अर्धशतक दर्ज है। वहीं गेंदबाजी करते हुए स्टोक्स ने 6.05 के इकॉनमी रेट की मदद से 74 विकेट हासिल किये है। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें