फिर से कोच बनते ही आखिकार रवि शास्त्री ने किया ऐलान, यह बल्लेबाज करेगा नंबर 4 पर बल्लेबाजी

Updated: Mon, Aug 19 2019 13:28 IST
twitter

सेंट जोंस (एंटीगा), 19 अगस्त | भारतीय टीम के कोच रवि शास्त्री ने लंबे समय से चर्चा में रहे नंबर-4 स्थान के लिए युवा बल्लेबाज श्रेयस अय्यर का समर्थन किया है। 

शास्त्री ने अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में बताया कि वनडे में अय्यर भारत के लिए नंबर-4 पर बल्लेबाजी करना जारी रखेंगे। 

शास्त्री ने कहा, "बीते दो साल में हमने जिन क्षेत्रों पर ध्यान दिया है उनमें से एक है ज्यादा से ज्यादा युवाओं को टीम में लाना। उदाहरण के तौर पर श्रेयस अय्यर। वह नंबर-4 पर बल्लेबाजी करना जारी रखेंगे।"

हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ खत्म हुई तीन मैचों की वनडे सीरीज में अय्यर ने नंबर-4 पर ही बल्लेबाजी की थी और 71 तथा 65 के स्कोर किए थे। 

अय्यर से पहले युवा बल्लेबाज ऋषभ पंत को नंबर-4 के लिए आजमाया गया था लेकिन वह पूरी तरह से विफल रहे थे।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें