इंग्लैंड की वर्ल्ड कप विजेता कप्तान ने 9 साल बाद छोड़ी कप्तानी,भारत को हराकर बनाया था चैंपियन
हीथर नाइट (Heather Knight) ने करीब 9 साल बाद इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम के पद से इस्तीफा दे दिया है। इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने शनिवार (22 मार्च) को इसकी आधिकारिक जानकारी दी। हालांकि 34 साल की नाइट इंग्लैंड टीम में सिलेक्शन के लिए उपलब्ध रहेंगी।
2016 में कप्तानी की जिम्मेदारी मिलने के बाद उन्होंने 199 मैच में इंग्लैंड टीम की कमान संभाली। उनकी कप्तानी में इंग्लैंड ने अपनी सरजमीं पर भारत को हराकर 2017 का वर्ल्ड कप जीता। इसके अलावा उकी कप्तानी में इंग्लैंड महिला टीम दो और आईसीसी टूर्नामेंट फाइनल में पहुंची। उनकी कप्तानी में इंग्लैंड की टीम ने 134 मैच जीते और इंग्लैंड महिला क्रिकेट इतिहास की दूसरी सबसे सफल कप्तान रहीं।
उन्होंने टीम को लगातार आठ वनडे सीरीज जीत के रिकॉर्ड-तोड़ दौर में भी पहुंचाया, जिसमें 2023 के घरेलू एशेज के दौरान ऑस्ट्रेलिया को हराना भी शामिल है।
हालांकि पिछले साल यूएई में खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप में और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हाल में एशेज सीरीज में उनकी कप्तानी में इंग्लैंड का प्रदर्शन निराशाजनक रहा। इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड जल्द ही उनकी जगह नई कप्तान के नाम का ऐलान कर सकता है।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
कप्तानी से इस्तीफे के बाद नाइट ने कहा, “ पिछले 9 सालों से अपने देश की कप्तानी करना मेरे जीवन का सबसे बड़ा सम्मान रहा है और मैं अपने कार्यकाल को बहुत गर्व के साथ याद करूंगी। मुझे टीम का लीड करने की चुनौती पसंद है, लेकिन सभी अच्छी चीजें खत्म हो जाती हैं और अब समय आ गया है कि मैं टीम में वापस जाऊं और टीम के लिए बेस्ट बैटर और टीममेट बनने पर ध्यान फोकस करूं।