VIDEO: क्लासेन ने मारा बुमराह को गज़ब का छक्का, अगली ही बॉल पर बुमराह ने भी लिया बदला

Updated: Thu, Apr 24 2025 14:35 IST
Image Source: Google

Jasprit Bumrah vs Heinrich Klaasen: राजीव गांधी स्टेडियम में खेले गए आईपीएल(IPL) 2025 के 41वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस(MI) ने सनराइजर्स हैदराबाद को 7 विकेट से मात दे दी। पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद(SRH) ने हेनरिक क्लासेन और अभिनव मनोहर की साझेदारी के दम पर 143 रन बनाए। जवाब में रोहित शर्मा के अर्धशतक और सूर्यकुमार यादव की विस्फोटक बल्लेबाजी से मुंबई ने लक्ष्य 26 गेंद शेष रहते हासिल कर लिया।

इस मैच में हैदराबाद के लिए हेनरिक क्लासेन को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया जिसके चलते सनराइजर्स की टीम बड़ा स्कोर नहीं बना पाई। क्लासेन ने अपनी पारी के दौरान 44 गेंदों में 71 रन बनाए जिसमें 9 चौके और 2 गगनचुंबी छक्के भी देखने को मिले और इनमें से एक छ्क्का तो ऐसा था जिसको आप एक बार नहीं बल्कि बार-बार देखना चाहेंगे। उन्होंने ये छक्का मुंबई के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के खिलाफ लगाया। 

बुमराह हैदराबाद की पारी का 19वां ओवर डालने आए थे और इस ओवर की पांचवीं गेंद पर क्लासेन ने अलग अंदाज़ में छक्का जड़ दिया। बुमराह ने ऑफ स्टंप पर लो फुल-टॉस डाली और बुमराह के बॉल रिलीज करते ही क्लासेन ने अपना स्टांस बदला और थर्ड मैन के ऊपर से रिवर्स हिट लगाकर छक्का जड़ दिया। हालांकि, बुमराह भी कहां पीछे रहने वाले थे इस छक्के के बाद बुमराह ने लाइन बदली और क्लासेन को लेग साइड पर तिलक वर्मा के हाथों कैच आउट करवा दिया। इन दोनों के बीच हुई इस बैटल का वीडियो आप नीचे देख सकते हैं।

Also Read: LIVE Cricket Score

इस मैच की बात करें तो सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच मैच से पहले खिलाड़ियों और मैच अधिकारियों ने 23 अप्रैल, 2025 को हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में अपने आईपीएल मैच से पहले सम्मान और एकजुटता के एक मार्मिक प्रदर्शन में एक मिनट का मौन रखा। ये जेस्चर पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों की याद में किया गया था, जिसमें कई लोगों की जान चली गई थी। शाम 7:30 बजे निर्धारित मैच की शुरुआत से पहले एक मिनट का मौन रखा गया। इस दौरान सभी ने काली पट्टी के जरिए अपना रोष भी प्रकट किया।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें