3 मैचों में सिर्फ 1 पॉइंट, लेकिन अभी भी श्रीलंका कर सकती है सुपर-8 में क्वालिफाई

Updated: Wed, Jun 12 2024 13:20 IST
3 मैचों में सिर्फ 1 पॉइंट, लेकिन अभी भी श्रीलंका कर सकती है सुपर-8 में क्वालिफाई (Image Source: Google)

 

श्रीलंका और नेपाल के बीच बुधवार (12 जून) को फ्लोरिडा के लॉडरहिल में होने वाला मुकाबला बारिश के चलते बिना टॉस के ही रद्द हो गया। बता दें कि दोनों ही टीमों ने एक भी मैच नहीं जीता है लेकिन इस मैच के रद्द होने से दोनों को एक-एक पॉइंट मिला है। 3 मैचों में एक पॉइंट के साथ श्रीलंका के सुपर-8 में पहुंचने की उम्मीदें काफी धुंधली हो गई हैं लेकिन अगर किस्मत उनका साथ दे तो वो अभी भी सुपर-8 में पहुंच सकते हैं लेकिन उसके लिए बहुत सारे अगर-मगर उनके पक्ष में जाने होंगे। 

आइए आपको बताते हैं कि श्रीलंका की टीम अभी भी सुपर-8 के लिए कैसे क्वालिफाई कर सकती है।

नेपाल के खिलाफ मैच रद्द होने के बाद, अब श्रीलंका का अंतिम मैच 17 जून को नीदरलैंड के खिलाफ़ है। अगर वो ये मैच जीत जाते हैं, तो उनके पास तीन अंक होंगे। इस बीच, बांग्लादेश और नीदरलैंड पहले से ही दो अंकों पर हैं और उनके दो मैच बाकी हैं। इसका मतलब है कि श्रीलंका को अपना मैच जीतने के साथ-साथ किस्मत से भी साथ की जरूरत होगी और सबसे बड़ा साथ उन्हें किस्मत और इंद्र देवता से ये चाहिए होगा कि बांग्लादेश बनाम नीदरलैंड मैच में बारिश आ जाए और ये मैच धुल जाए, जिसका अर्थ ये होगा कि दोनों टीमों को केवल एक-एक अंक मिलेगा।

अगर बांग्लादेश और नीदरलैंड के मैच में बारिश नहीं आती है और ये मैच होता है, तो दोनों टीमों में से एक टीम को दो अंक मिलेंगे और श्रीलंका बाहर हो जाएगी। वहीं, अगर बारिश की वजह से मैच धुल जाता है, तो श्रीलंका की उम्मीदें जिंदा रहेंगे और वो चाहेंगे कि शुक्रवार को होने वाले मैच में साउथ अफ्रीकी टीम नेपाल को हरा दे और रविवार को नेपाल की टीम बांग्लादेश को हरा दे। अंत में, श्रीलंका की टीम को खुद रविवार को नीदरलैंड को हराना होगा।

Also Read: Live Score

अब अगर ये सभी चीज़ें हो जाती हैं, तो भी श्रीलंका बांग्लादेश, नीदरलैंड और नेपाल के साथ तीन अंकों पर समाप्त होगा। इसके बाद नेट रन रेट की भूमिका अहम होगी और श्रीलंका को ये सुनिश्चित करना होगा कि वो तीनों टीमों से ऊपर रहे। अब अगर इतने समीकरण श्रीलंका के पक्ष में चले जाते हैं तो ये किसी चमत्कार से कम नहीं होगा और श्रीलंका की टीम टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर-8 चरण में पहुंच जाएगा।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें