हर्शल गिब्स का बाबर आजम पर तंज, बोले- 'अंग्रेजी भी ठीक नहीं, समझाना मुश्किल'

Updated: Fri, Feb 14 2025 17:27 IST
Image Source: Google

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज हर्शल गिब्स ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले बाबर आजम की जमकर आलोचना की। उन्होंने न सिर्फ बाबर की बैटिंग स्टाइल पर सवाल उठाए बल्कि उनकी अंग्रेजी का भी मजाक उड़ा दिया।

गिब्स, पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) में कराची किंग्स के कोच रह चुके हैं और इसी दौरान उन्होंने बाबर के साथ काम किया था। उन्होंने कहा कि बाबर अपनी बैटिंग में बदलाव लाने से बचते हैं, भले ही इससे उनका खेल और बेहतर हो सकता हो। इसके अलावा, गिब्स ने यह भी कहा कि बाबर की अंग्रेजी कमजोर होने की वजह से उन्हें समझाना मुश्किल होता है।

हाल के दिनों में बाबर का बल्ला कुछ खास नहीं चला है। 13 फरवरी को एक फैन ने गिब्स से सोशल मीडिया पर बाबर को कुछ सलाह देने की अपील की, जिस पर गिब्स ने कहा कि भाषा की दिक्कत के चलते उन्हें समझाना मुश्किल होता है। उन्होंने X (ट्विटर) पर लिखा, "भाषा बाबर के लिए एक समस्या है... जैसा कि आप जानते हैं, उनकी अंग्रेजी उतनी अच्छी नहीं है, इसलिए उन्हें कुछ समझाना मुश्किल हो जाता है।"

Also Read: Funding To Save Test Cricket

गिब्स ने यह भी कहा कि बाबर अभी भी उसी अंदाज में खेलते हैं, जैसा उन्होंने कराची किंग्स के दिनों में खेला था। उन्होंने लिखा, "पहली बार जब मैं उनके साथ काम कर रहा था, तब मैं सिर्फ उन्हें ऑब्जर्व कर रहा था। लेकिन उसके बाद से मैंने देखा है कि उनकी अप्रोच में कोई बदलाव नहीं आया है। वह अब भी उसी टेम्पो और उन्हीं शॉट्स के साथ खेलते हैं।"

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें