यूएई के महंगे होने से श्रीलंका की तरफ मुड़ सकता है पीसीबी

Updated: Mon, May 16 2016 21:18 IST
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ()

लाहौर, 16 मई (CRICKETNMORE): संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में क्रिकेट मैचों की मेजबानी का खर्च बढ़ जाने के कारण पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) वेस्टइंडीज के साथ अक्टूबर में होने वाली श्रृंखला के लिए श्रीलंका का रुख कर सकता है। एक स्पोर्ट्स वेबसाईट के मुताबिक, वेस्टइंडीज के साथ दो टेस्ट मैच, तीन एकदिवसीय और एक टी-20 मैच की श्रृंखला पहले यूएई में खेली जानी थी। लेकिन, इनके आयोजन पर खर्च बढ़ने को देखते हुए पाकिस्तान को विकल्प के बारे में सोचना पड़ा है।

पीसीबी के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा, "हम यूएई में मैचों के आयोजन की बढ़ती कीमतों को लेकर चिंतित हैं। अगर श्रीलंका उससे सस्ता होगा, तो हम उसके बारे में विकल्प के तौर पर जरूर सोचेंगे।"

पीसीबी ने श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड (एसएलसी ) से श्रृंखला के अनुमानित खर्च का ब्योरा मांगा है।

इस बात की पुष्टि करते हुए एसएलसी के सचिव मोहन डी सिल्वा ने कहा, "हां, उन्होंने हमसे इस मामले में संपर्क किया है। हम बजट बनाकर उन्हें भेजेंगे। यह इस पर निर्भर करता है कि श्रृंखला का आयोजन यहां कराना आर्थिक आधार पर उनके लिए अच्छा विकल्प साबित होता है या नहीं।"

एजेंसी

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें