रोहित शर्मा और शिखर धवन ने भारत के लिए टी- 20 इंटरनेशनल में किया ये बड़ा कमाल
1 नवंबर, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी- 20 इंटरनेशनल में भारत के ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा और शिखर धवन ने पहले विकेट के लिए 158 रन की पार्टनरशिप कर एक वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। लाइव स्कोर
भारत के तरफ से टी- 20 इंटरनेशनल में पहले विकेट के लिए सबसे ज्यादा रन की पार्टनरशिप करने वाले ओपनिंग जोड़ी का रिकॉर्ड अब रोहित शर्मा और शिखर धवन ने अपने नाम कर लिया है। इससे पहले यह रिकॉर्ड गौतम गंभीर और वीरेंद्र सहवाग के नाम था। दोनों ने साल 2007 में डरबन में इंग्लैंड के खिलाफ टी- 20 इंटरनेशनल में 136 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप करी थी। PHOTOS:भारतीय क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ है बेहद खूबसूरत, जरूर देखें
इसके साथ - साथ इस मामले में तीसरे नंबर पर केएल राहुल और मनदीप सिंह हैं जिन्होंने 2016 में हरारे में जिम्बाब्वे के खिलाफ टी- 20 इंटरनेशनल में पहले विकेट के लिए नाबाद 103 रन की साझेदारी करने में सफल रहे थे. PHOTOS:भारतीय क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ है बेहद खूबसूरत, जरूर देखें
आपको बता दें कि ये खबर लिखे जाने तक भारत के 2 विकेट 175 रन पर गिर चुके हैं।