CWC19: नाथन कल्टर नाइल ने 60 गेंद पर 92 रन की पारी खेल वर्ल्ड कप में बना दिया यह वर्ल्ड रिकॉर्ड

Updated: Thu, Jun 06 2019 19:07 IST
Twitter

6 जून। मौजूदा विजेता आस्ट्रेलिया ने गुरुवार को आईसीसी विश्व कप-2019 के अपने दूसरे मैच में वेस्टइंडीज के सामने 289 रनों का लक्ष्य रखा है।

काउंटी ग्राउंड में खेले गए इस मैच में विंडीज ने शुरुआत में लगातार विकेट ले आस्ट्रेलिया को कमजोर कर दिया था, लेकिन नाथन कल्टर नाइल (92) और स्टीवन स्मिथ (73) ने बेहतरीन पारियां खेल अपनी टीम को 49 ओवरों में सभी विकेट खोकर 288 रनों का सम्मानजनक स्कोर दिया। 

स्मिथ ने अपनी पारी में 103 गेंदों का सामना किया और सात चौके मारे। नाथन कल्टर नाइल ने 60 गेंदों पर 92 रन बनाए। उनकी पारी में आठ चौके और चार छक्के शमिल रहे। एलेक्स कैरी ने 45 रनों का योगदान दिया। 

कार्लोस बै्रथवेट ने तीन विकेट लिए। ओशाने थॉमस, शेल्डन कॉटरेल और आंद्रे रसेल ने दो-दो विकेट झटके। कप्तान जेसन होल्डर ने एक विकेट लिया। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें