रोहित शर्मा ने कप्तान के तौर पर किया एक और कारनामा

Updated: Thu, Mar 15 2018 01:32 IST

कोलंबो, 14 मार्च | भारत ने बुधवार को निदास ट्रॉफी त्रिकोणीय टी-20 सीरीज के पांचवें मैच में बांग्लादेश के सामने 177 रनों का लक्ष्य रखा है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने निर्धारित 20 ओवरों में तीन विकेट खोकर 176 रन बनाए। लाइव स्कोर

भारत के लिए कप्तान रोहित शर्मा ने 61 गेंदों में पांच चौके इतने ही छक्कों की मदद से 89 रनों की पारी खेली। क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS

रैना ने 30 गेंदों में पांच चौके और दो छक्कों की मदद से 47 रनों की पारी खेली। उन्होंने रोहित के साथ दूसरे विकेट के लिए 102 रनों की साझेदारी की।  बांग्लादेश के लिए रुबेल हुसैन ने दो विकेट लिए। 

टी- 20 इंटरनेशनल में रोहित शर्मा ने भारतीय धरती पर कप्तान के तौर पर साल 2017 में इंदौर में श्रीलंका के खिलाफ ही 118 रन की पारी खेली थी तो वहीं आज कोलंबो में कप्तान के तौर पर बल्लेबाजी करते हुए रोहित शर्मा ने 89 रन बांग्लादेश के खिलाफ ही बनाए हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें