भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज़ में बना तगड़ा इतिहास, 147 सालों में पहली बार 9 बल्लेबाज़ों ने एक टेस्ट सीरीज़ में कर दिया यह कारनामा

Updated: Sun, Aug 03 2025 19:57 IST
Image Source: Google

India vs England: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज़ में एक ऐसा रिकॉर्ड बना है, जो 147 सालों में कभी नहीं हुआ था। इस कारनामे से टेस्ट क्रिकेट में एक नया इतिहास बन गया है। आंकड़ों की दुनिया में यह उपलब्धि काफी बड़ी मानी जा सकती है और इससे दोनों टीमों की बल्लेबाज़ी गहराई का भी अंदाज़ा लगाया जा सकता है। यह कारनाम भारत की ओर से पांच, जबकि इंग्लैंड की ओर से चार बल्लेबाजों ने किया है।

भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज़ सिर्फ मुकाबलों के लिहाज़ से नहीं, बल्कि रिकॉर्ड के लिहाज़ से भी ऐतिहासिक बन गई है। टेस्ट क्रिकेट के 147 साल के इतिहास में पहली बार किसी सीरीज़ में 9 बल्लेबाज़ों ने 400 या उससे ज्यादा रन बनाए हैं। भारत की तरफ से शुभमन गिल, केएल राहुल, रवींद्र जडेजा, ऋषभ पंत और यशस्वी जायसवाल ने यह कारनामा किया है। वहीं इंग्लैंड के लिए बेन डकेट, जो रूट, हैरी ब्रूक और जैमी स्मिथ ने 400 रन का आंकड़ा पार किया है।

शुभमन गिल इस सीरीज़ के टॉप स्कोरर हैं। उन्होंने पांच मैचों की 10 पारियों में चार शतक जड़ते हुए कुल 754 रन बनाए हैं। यह किसी भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज़ में सबसे ज्यादा रन बनाने का नया रिकॉर्ड भी है।

Also Read: LIVE Cricket Score

इससे पहले 1975-76 में वेस्टइंडीज-ऑस्ट्रेलिया सीरीज़ और 1993 की एशेज़ में 8 बल्लेबाज़ों ने 400+ रन बनाए थे, लेकिन 9 खिलाड़ियों द्वारा ऐसा करना अब तक कभी नहीं हुआ था। 

एक टेस्ट सीरीज़ में 400 या उससे ज़्यादा रन बनाने वाले सबसे ज़्यादा बल्लेबाज़ (टीम के हिसाब से):

  • 9 – भारत बनाम इंग्लैंड, 2025
  • 8 – वेस्टइंडीज़ बनाम ऑस्ट्रेलिया, 1975/76
  • 8 – एशेज़ (इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया), 1993
TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें