किसी के लिए Hitman तो किसी से लिए Bantai, जाने कप्तान रोहित शर्मा के लिए क्या बोले भारतीय खिलाड़ी

Updated: Wed, Jun 07 2023 11:17 IST
किसी के लिए Hitman तो किसी से लिए Bantai, जाने कप्तान रोहित शर्मा के लिए क्या बोले भारतीय खिलाड़ी (Rohit Sharma (Image Source: Google))

भारतीय टीम रोहित शर्मा की अगुवाई में 7 जून से इंग्लैंड के द ओवल क्रिकेट ग्राउंड पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलनी वाली है। इस महामुकाबले से पहले भारतीय टीम के खिलाड़ी काफी रिलैक्स नज़र आ रहे हैं और इसी बीच अब एक वीडियो सामने आया है जिसमें भारतीय खिलाड़ी कप्तान रोहित शर्मा के लिए एक शब्द में अपने विचार रखते दिखे हैं। 

यह वीडियो आईसीसी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है। इस वीडियो में शुभमन गिल से लेकर मोहम्मद शमी तक, सभी ने कप्तान रोहित शर्मा को ध्यान करके उनके लिए एक खास शब्द कहा। यानी भारतीय खिलाड़ियों ने वह एक शब्द बताया है जो कि उन्हें रोहित शर्मा को ध्यान करके सबसे पहले याद आता है।

शुभमन गिल और अनुभवी गेंदबाज़ मोहम्मद शमी ने कप्तान रोहित के लिए 'हिटमैन' शब्द का इस्तेमाल किया है। वहीं चेतेश्वर पुजारा ने रोहित की तारीफ करते हुए उन्हें मोस्ट टैलेंटिड प्लेयर में से एक कहा। पुजारा का मानना है कि रोहित ने बतौर कप्तान शानदार काम किया है। बात करें अगर रविचंद्रन अश्विन की तो उन्होंने कप्तान रोहित के लिए 'क्लास' शब्द का इस्तेमाल किया जिससे यह समझ आता है कि अश्विन रोहित शर्मा की बैटिंग के दीवाने हैं।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ICC (@icc)

विकेटकीपर बैटर केएस भरत ने हिटमैन को 'रिलैक्स' और मोहम्मद सिराज ने रोहित को 'पुलर' कहा। बता दें कि रोहित शर्मा अपने पुल शॉट के लिए काफी फेमस हैं जिस वजह से सिराज ने कप्तान को पुलर बताया है। शार्दुल ठाकुर ने कप्तान रोहित के लिए मु्म्बइया भाषा के शब्द बंटाई का इस्तेमाल किया। शार्दुल का मानना है कि रोहित शर्मा काफी मजाकिया इंसान हैं, इसलिए वह उन्हें बंटाई कहेंगे।

Also Read: किस्से क्रिकेट के

गौरतलब है कि हाल ही में रोहित शर्मा ने अपनी इच्छा जाहिर करते हुए यह साफ कर दिया था कि वह आगामी समय में भारतीय टीम को अपनी कप्तानी में कम से कम 1-2 आईसीसी खिताब दिलाना चाहते हैं। ऐसे में हिटमैन वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप को किसी भी हाल में जीतना चाहेंगे। बता दें कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के पहले टूर्नामेंट में भी भारतीय टीम ने फाइनल तक का सफर तय किया था, लेकिन तब भारतीय टीम खिताब अपने नाम नहीं कर सकी थी, ऐसे में अब रोहित टीम को गलतियों को सुधारकर खिताब घर लाना चाहेंगे।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें