Hong Kong, Asia Cup Squad: हांगकांग क्रिकेट टीम ने एशिया कप 2025 के लिए अपनी 20 सदस्यीय स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है। टीम की कमान यासिम मुर्तज़ा के हाथों में होगी, जबकि बाबर हयात को उपकप्तान बनाया गया है। इस बार हांगकांग पांचवीं बार एशिया कप खेलने जा रहा है और खिलाड़ी तैयारी कैंप के लिए यूएई रवाना होंगे।

Advertisement

हांगकांग क्रिकेट बोर्ड ने शुक्रवार (22 अगस्त) को एशिया कप 2025 के लिए अपनी 20 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया। इस टीम में कप्तानी की जिम्मेदारी ऑलराउंडर यासिम मुर्तज़ा को सौंपी गई है, जबकि अनुभवी बल्लेबाज़ बाबर हयात उपकप्तान होंगे।

Advertisement

हांगकांग ने इस टूर्नामेंट के लिए क्वालिफाई ACC प्रीमियर कप 2024 के ज़रिए किया था, जहां उन्होंने नेपाल को हराकर दूसरा स्थान हासिल किया और एशिया कप का टिकट पक्का किया। यह हांगकांग का एशिया कप में पांचवां मौका होगा। इससे पहले वे 2004, 2008, 2018 और 2022 में टूर्नामेंट खेल चुके हैं।

टीम 24 अगस्त को यूएई रवाना होगी, जहां तैयारी कैंप के दौरान कुछ टी20 मुकाबले भी खेले जाएंगे। खास बात यह है कि इस टूर्नामेंट से ही उनके नए हेड कोच और श्रीलंका के पूर्व बल्लेबाज़ कौशल सिल्वा अपनी पारी की शुरुआत करेंगे।

एशिया कप 2025 की शुरुआत 9 सितंबर से हांगकांग और अफगानिस्तान से ही होनी है, और हांगकांग की नज़र इस बार पिछले प्रदर्शन से बेहतर करने पर होगी।

Also Read: LIVE Cricket Score

हांगकांग स्क्वॉड (Asia Cup 2025):
यासिम मुर्तज़ा (कप्तान), बाबर हयात (उपकप्तान), ज़ीशान अली (विकेटकीपर), शाहिद वासिफ (विकेटकीपर), नयाज़कत खान, नसरुल्ला राणा, मार्टिन कोएत्ज़ी, अंशुमन राठ, एहसान खान, कल्हान मार्क चाल्लू, आयुष आशीष शुक्ला, मोहम्मद ऐज़ाज़ खान, अतीक उल रहमान इक़बाल, किनचित शाह, आदिल महमूद, अनस खान, हारून मोहम्मद अर्शद, अली हसन, ग़ज़नफ़र मोहम्मद, मोहम्मद वहीद।

Advertisement

लेखक के बारे में

Ankit Rana
Media Graduate | Cricket & Film Enthusiast | Sharing insights, stories, and analysis on the latest in cricket and cinema. Join me for in-depth content and engaging discussions! Read More
ताजा क्रिकेट समाचार