भारतीय क्रिकेट टीम का उपकप्तान बनते ही रोहित शर्मा का ऐलान, श्रीलंका को किया खबरदार

Updated: Wed, Aug 16 2017 19:38 IST

16 अगस्त, कोलंबो (CRICKETNMORE)। श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए रोहित शर्मा को भारतीय क्रिकेट टीम का उपकप्तान बनाया गया है। ऐसे में इस पद को पाने के बाद रोहित शर्मा काफी खुश हैं। भारतीय क्रिकेट टीम के उपकप्तान बननें के बाद रोहित शर्मा ने कहा है कि अब मेरे ऊपर बड़ी जिम्मेदारी आ गई है। इस पद पर रहकर मैं अपने खेल में लगातार सुधार करने की कोशिश करूंगा। ये हैं टीम इंडिया के क्रिकेटर्स की हॉट वाइफ्स PHOTOS

इसके अलावा रोहित शर्मा ने आगे कहा है कि मेरे लिए भारतीय क्रिकेट टीम का उपकप्तान बनना गर्व की बात है। आजसे 10 साल पहले मैं सिर्फ भारत के लिए खेलना चाहता था और आज टीम का उपकप्तान बन गया हूं। रोहित शर्मा ने कहा कि हालांकि मैं खेद के ऊपर ज्यादा दबान महसूस नहीं कर रहा हूं लेकिन मेरी जिम्मेदारी बढ़ गई है। रोहित शर्मा ने आगे कहा कि श्रीलंका के खिलाफ 20 अगस्त से शुरू होने वाले वनडे सीरीज में मैं भारतीय टीम में उपकप्तान के तौर पर खेलूंगा। मैं इसे लेकर काफी उत्सुक हूं।

आपको बता दें कि रोहित शर्मा आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए कप्तानी किया करते हैं। ऐसे में रोहित शर्मा ने कहा कि आईपीएल में कप्तानी करना और इंटरनेशनल लेवल पर जिम्मेदारी संभाला दोनों अलग है। इंटरनेशनल लेवल पर आप टीम के लिए खेल रहे हैं और यहां अपको हमेशा अपकी रणनीति अच्छी होनी चाहिए।

आफको बता दें कि 20 अगस्त से श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज की शुरूआत होने वाली है। भारत की टीम श्रीलंका के खिलाफ 5 वनडे मैच खेलेगी। इसके अलावा एक टी- 20 मैच भी भारत की टीम खेलने वाली है। ये हैं टीम इंडिया के क्रिकेटर्स की हॉट वाइफ्स PHOTOS

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें