एंड्र्य टाई ने उठाए सवाल, बोले मरीज अस्पतालों में दम तोड़ रहे, IPL फ्रेंचाइजियां पैसे बहा रहीं हैं

Updated: Mon, Apr 26 2021 22:09 IST
Image Source: BCCI

व्यक्तिगत कारणों' से आईपीएल फ्रेंचाइजी राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) को छोड़कर स्वदेश लौट चुके ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज एंड्र्यू टाई (Andrew Tye) ने इस बात पर हैरानी जताई है कि जहां, एक तरफ भारत में मरीज अस्पतालों में मूलभुत चिकित्सा सुविधाओं के अभाव में दम तोड़ रहे हैं, तो वहीं दूसरी तरफ आईपीएल की फ्रेंचाइजियां पैसा बहा रही हैं। 

क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू ने टाई के हवाले से कहा, "एक खिलाड़ी के रूप में हम सुरक्षित हैं लेकिन क्या यह आगे सुरक्षित रहने वाला है?"

उन्होंने आगे कहा, "ये कंपनियां और फ्रेंचाइजी इतने पैसे कैसे खर्च कर रहीं हैं, जबकि लोग असुविधाओं के चलते अस्पतालों में भर्ती भी नहीं हो पा रहे हैं।"

तेज गेंदबाज ने कहा, "यदि इस खेल से लोगों के जीवन में तनाव दूर होता है या उन्हें इस बात की आशा देता है कि दुनिया में सबकुछ ठीक है और गहरी सुरंग में भी रौशनी है, तो मैं समझता हूं कि आईपीएल जारी रहे, लेकिन मैं जानता हूं कि सभी एक जैसे नहीं हैं लेकिन आईपीएल पर मैं सभी के विचारों का सम्मान करता हूं।"

टाई ने इसी महीने शादी की है और वह चाहते थे कि वह सुरक्षित अपने घर पहुंच जाएं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें