अब कैसी है डेमियन मार्टिन की हालत? एडम गिलक्रिस्ट ने दिया बड़ा अपडेट

Updated: Fri, Jan 02 2026 10:01 IST
Image Source: Google

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज डेमियन मार्टिन को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वो मेनिनजाइटिस (दिमागी बुखार) से जूझ रहे हैं। 54 साल के मार्टिन बॉक्सिंग डे पर बीमार पड़ गए थे। मार्टिन अभी इंड्यूस्ड कोमा में हैं। अब उनकी हालत को लेकर उनके साथी एडम गिलक्रिस्ट ने ताजा अपडेट दिया है जो कि काफी पॉज़ीटिव है। गुरुवार, 1 जनवरी को गिलक्रिस्ट ने बताया कि डेमियन मार्टिन ने अस्पताल में कुछ अच्छे संकेत दिखाए हैं।

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज डेमियन मार्टिन फिलहाल गोल्ड कोस्ट यूनिवर्सिटी हॉस्पिटल में भर्ती हैं। फॉक्स क्रिकेट पर बात करते हुए गिलक्रिस्ट ने कहा कि पिछले 24 घंटों में हालात बेहतर हुए हैं। पूर्व कीपर ने कहा, "वो अभी भी अस्पताल में हैं। जैसे-जैसे जानकारी मिलेगी और डिटेल्स सामने आएंगी, लेकिन निश्चित रूप से पिछले 24 घंटों में, उनके जो अलग-अलग टेस्ट हो रहे हैं, उनसे कुछ अच्छे संकेत मिल रहे हैं।"

उन्होंने दुनिया भर के लोगों को मिली शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद दिया और उम्मीद जताई कि मार्टिन ठीक होने की राह पर सकारात्मक दिशा में आगे बढ़ते रहेंगे। उन्होंने आगे कहा, "इतनी दिलचस्पी और प्यार मिला है। एक बेहतरीन खिलाड़ी, शानदार इंसान। मुझे बस उम्मीद है कि वो ठीक होते रहेंगे।"

डेमियन मार्टिन की बीमारी की खबर सामने आने के बाद क्रिकेट जगत से समर्थन के संदेशों की बाढ़ आ गई है। भारत के पूर्व बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण और रविचंद्रन अश्विन भी प्रार्थना भेजने वालों में शामिल थे। लक्ष्मण ने लिखा, "मेरे प्यारे दोस्त डेमियन मार्टिन और उनके परिवार को ताकत और प्रार्थनाएं भेज रहा हूं। उनके पूरी तरह और जल्द ठीक होने की कामना करता हूं। इस मुश्किल समय में पूरा क्रिकेट जगत आपके साथ है, मैटो।"

Also Read: LIVE Cricket Score

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व टीम के साथी डैरेन लेहमैन और अनुभवी ब्रॉडकास्टर जिम विल्सन ने भी समर्थन के संदेश साझा किए। लेहमैन ने लिखा, "डेमियन मार्टिन को ढेर सारा प्यार और प्रार्थनाएं भेज रहा हूं। मजबूत रहो और लड़ते रहो, लेजेंड। परिवार को प्यार।" 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें