विजय हजारे ट्रॉफी में एक मैच खेलने पर कितनी कमाई करेंगे विराट कोहली?

Updated: Sat, Dec 06 2025 12:50 IST
Image Source: Google

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के समापन के बाद अब भारतीय घरेलू क्रिकेट में अगला बड़ा आयोजन विजय हजारे ट्रॉफी होने जा रहा है, जो 24 दिसंबर से शुरू होगी। इस बार टूर्नामेंट पर विशेष ध्यान इसलिए है क्योंकि लगभग 15 साल बाद भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने इसमें खेलने की सहमति दी है। उनकी वापसी ने दिल्ली के फैंस और पूरे देश के क्रिकेट प्रेमियों में उत्साह भर दिया है।

कोहली आखिरी बार 2009-10 सीज़न में इस टूर्नामेंट में नजर आए थे। लंबे अंतराल के बाद घरेलू क्रिकेट में उतरने का उनका फैसला न सिर्फ दिल्ली टीम को मजबूती देगा, बल्कि युवा खिलाड़ियों को भी प्रेरित करेगा। उनकी वापसी के साथ ही ये चर्चा भी तेज़ है कि घरेलू टूर्नामेंट में खेलने के लिए उन्हें कितनी फीस दी जाएगी। तो चलिए आपके मन में उठ रहे इस सवाल का जवाब हम देते हैं।

बीसीसीआई के वर्तमान डोमेस्टिक पे स्ट्रक्चर के अनुसार खिलाड़ियों की फीस उनके लिस्ट A अनुभव पर आधारित होती है। अगर किसी खिलाड़ी ने 20 मैच या उससे कम खेले हैं तो उस खिलाड़ी को 40,000 रु प्रति मैच दिए जाते हैं, 21 से 40 लिस्ट ए मैच वाले खिलाड़ियों को 50,000 रु प्रति मैच और 41 से अधिक लिस्ट ए मैच खेले खिलाड़ियों को 60,000 रु प्रति मैच मिलता है।

विराट कोहली 300 से भी अधिक लिस्ट ए मैच खेल चुके हैं, इसलिए वो उच्चतम श्रेणी में आते हैं। इसका मतलब है कि दिल्ली का प्रतिनिधित्व करते हुए उन्हें विजय हजारे ट्रॉफी के हर मैच के लिए 60,000 रु प्राप्त होंगे। हालांकि, दिल्ली की टीम सात लीग मैच खेलेगी, लेकिन उम्मीद कम है कि कोहली सभी मुकाबलों में उतरेंगे। रिपोर्ट्स के अनुसार वो तीन मैचों में हिस्सा ले सकते हैं।

Also Read: LIVE Cricket Score

दिल्ली को ग्रुप डी में रखा गया है, जिसमें हरियाणा, गुजरात, सौराष्ट्र, ओडिशा, रेलवे, सर्विसेज और आंध्र प्रदेश जैसी मजबूत टीमें शामिल हैं। लीग चरण 11 जनवरी तक चलेगा, जिसके बाद अगले दिन नॉकआउट राउंड की शुरुआत होगी।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें