23 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेलने वाले सूर्यकुमार यादव कैसे पहुंचे बाबर आजम के करीब? समझें गणित
Suryakumar Yadav vs Babar Azam: आईसीसी टी-20 रैंकिग को लेकर फैंस असमंजस में हैं। आईसीसी टी-20 रैंकिग में सूर्यकुमार यादव का उदय इसके पीछे की बड़ी वजह है। सूर्यकुमार यादव टी-20 रैंकिग में नंबर 2 पर हैं और वो पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम से महज 2 अंक ही पीछे हैं। बाबर आजम 818 रेटिंग के साथ टॉप पर काबिज हैं वहीं सूर्यकुमार यादव 816 रेटिंग के साथ नंबर 2 पर हैं।
साल 2021 के मार्च महीने में डेब्यू करने वाले सूर्यकुमार यादव टी20 इंटरनेशनल रैंकिंग में वर्ल्ड नंबर 1 बल्लेबाज बनने की दहलीज पर खड़े हैं। ऐसे में उनकी ये सफलता कुछ लोगों के रास नहीं आ रही है। सोशल मीडिया पर आईसीसी को रैंकिग सिस्टम के लिए ट्रोल भी किया गया और कहा गया कि आईसीसी, बीसीसीआई के खिलाड़ियों को ज्यादा तवज्जो देती है।
यहां पर मामले की गहराई को समझना बेहद जरूरी है। सूर्यकुमार यादव और बाबर आजम के आकड़ों की तुलना करें तो सारा सिस्टम आप अच्छे से समझ जाएंगे। सूर्यकुमार यादव जब टी-20 इंटरनेशनल में नंबर 2 बल्लेबाज बने तब 20 पारी में वो 4 बार 50 से ज्यादा और 1 शतक लगा चुके थे वो भी इंग्लैंड में।
सूर्यकुमार यादव ने इस दौरान 176 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की और 4 बार मैन ऑफ द मैच का खिताब जीता। वहीं जब बाबर आजम आईसीसी टी-20 रैंकिग में नंबर 2 पर आए तब 16 पारियों में उनके बल्ले से 3 अर्धशतक निकले थे। वो केवल 1 बार मैन ऑफ द मैच रहे वहीं उनका स्ट्राइक रेट केवल 123 का था।
यह भी पढ़ें: 360 डिग्री खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव ने खेला अतरंगी हेलीकॉप्टर शॉट, बटोरे पूरे 6 रन, देखें वीडियो
सूर्यकुमार यादव टी-20 क्रिकेट में जिस तेजी से रन बनाते हैं वो उनके उत्थान के पीछे की सबसे बड़ी वजह है। सूर्यकुमार यादव ने 23 टी-20 मैचों में 175.46 की स्ट्राइक रेट और 37.33 की औसत से अब तक 672 रन बनाए हैं। वहीं बाबर आजम ने अब तक खेले 74 टी-20 इंटरनेशनल मैचों में 129.45 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं।