टेस्ट से लेकर टी-20 तक, यहां देखिए कैसा रहा टीम इंडिया का 2025 में प्रदर्शन?
भारतीय क्रिकेट टीम के लिए साल 2025 काफी यादगार रहा। पुरुष और महिला दोनों टीमों ने इस दौरान बड़ी सफलताएं हासिल कीं लेकिन भारतीय फैंस को कुछ निराशाजनक पल भी देखने को मिले। कुल मिलाकर ये साल उपलब्धियों, बदलावों और नए दौर की शुरुआत का प्रतीक बन गया। महिला क्रिकेट ने 2025 में इतिहास रच दिया। हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में भारतीय महिला टीम ने घरेलू मैदान पर पहली बार वनडे वर्ल्ड कप का खिताब जीता।
इसके अलावा साल के अंत में टीम ने टी-20 फॉर्मेट में श्रीलंका के खिलाफ सभी मैच जीतकर शानदार अंदाज़ में 2025 को समाप्त किया। आइए देखते हैं कि भारत की पुरुष और महिला क्रिकेट टीमों ने इस साल तीनों फॉर्मैट्स में कैसा प्रदर्शन किया।
भारतीय महिला टीम का 2025 में प्रदर्शन
भारतीय महिला टीम ने 2025 में अपना ज़्यादातर फोकस वनडे क्रिकेट पर रखा, क्योंकि साल का मुख्य लक्ष्य वनडे वर्ल्ड कप था। इस फॉर्मेट में टीम ने कुल 23 मुकाबले खेले, जिनमें से पंद्रह मैच जीतने में सफलता मिली। सात मैचों में टीम को हार का सामना करना पड़ा, जबकि एक मुकाबला बिना नतीजे के खत्म हुआ। टी-20 फॉर्मेट में भी भारतीय महिला टीम का प्रदर्शन प्रभावशाली रहा। टीम ने दस टी-20 मुकाबले खेले और इनमें से आठ मैच जीते। सिर्फ दो मैचों में हार मिली। हालांकि, महिला टीम ने इस साल कोई टेस्ट मैच नहीं खेला, क्योंकि उनका पूरा ध्यान सीमित ओवरों के क्रिकेट पर केंद्रित था।
भारतीय पुरुष टीम का 2025 में प्रदर्शन
भारतीय पुरुष टीम के लिए भी 2025 एक व्यस्त और सफल साल रहा। टेस्ट क्रिकेट में टीम ने दस मुकाबले खेले। इनमें चार मैचों में जीत मिली, पांच में हार झेलनी पड़ी, जबकि एक टेस्ट ड्रॉ रहा। घरेलू मैदान पर कुछ निराशाजनक नतीजों के बावजूद, टीम ने विदेशों में अच्छे प्रदर्शन की झलक दिखाई। वनडे क्रिकेट में भारत का रिकॉर्ड बेहद मजबूत रहा। टीम ने कुल चौदह वनडे मैच खेले और ग्यारह में जीत हासिल की। सिर्फ तीन मैचों में हार मिली। इस फॉर्मेट में टीम ने निरंतर अच्छा खेल दिखाया और बड़े टूर्नामेंटों में अपनी ताकत साबित की।
Also Read: LIVE Cricket Score
टी-20 इंटरनेशनल में भारतीय टीम सबसे ज्यादा प्रभावशाली नजर आई। पूरे साल टीम ने इक्कीस मुकाबले खेले, जिनमें से 16 मैच जीते। तीन मैचों में हार मिली, जबकि दो मुकाबले बेनतीजा रहे। इस फॉर्मेट में टीम का आक्रामक खेल और बेहतर टीम संयोजन साफ तौर पर दिखाई दिया। कुल मिलाकर, 2025 में भारतीय पुरुष और महिला दोनों टीमों ने अधिकांश मैचों में जीत दर्ज कर ये साबित किया कि भारतीय क्रिकेट सही दिशा में आगे बढ़ रहा है।