कैसे बुक करें टी-20 वर्ल्ड कप 2026 मैचों की टिकट? यहां जानिए पूरा प्रोसेस
दुनियाभर के क्रिकेट फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी ये है कि टी-20 वर्ल्ड कप 2026 के टिकटों की बिक्री आज, 11 दिसंबर 2025, से शुरू हो रही है। फैंस गुरुवार (11 दिसंबर) शाम 6:45 बजे के बाद अपने पसंदीदा मैचों के लिए टिकट बुक कर सकेंगे। टी-20 क्रिकेट के इस वैश्विक टूर्नामेंट का 10वां संस्करण भारत और श्रीलंका की मेजबानी में 7 फरवरी से 8 मार्च 2026 के बीच आयोजित किया जाएगा।
पिछली बार भारत ने यूएसए और वेस्ट इंडीज में हुए 2024 टूर्नामेंट में खिताब जीता था, इसलिए इस बार वो डिफेंडिंग चैंपियन के रूप में मैदान में उतरेंगे। टूर्नामेंट की शुरुआत कोलंबो में नीदरलैंड बनाम पाकिस्तान मुकाबले से होगी। इसके बाद बांग्लादेश बनाम वेस्ट इंडीज मैच खेला जाएगा, जबकि 7 फरवरी 2026 को भारत और यूएसए के बीच हाई-प्रोफाइल भिड़ंत देखने को मिलेगी।
टूर्नामेंट का फाइनल भारत के अहमदाबाद स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों देशों में कुल आठ स्टेडियम अलग-अलग मैचों की मेजबानी करेंगे। ऐसे में अगर आप भी वर्ल्ड कप मैचों की टिकट खरीदना चाहते हैं तो नीचे आपके लिए टिकट खरीदने से जुड़ी सभी प्रमुख जानकारी दी गई है।
टिकट खरीदने से पहले रजिस्ट्रेशन
आईसीसी ने टिकट बिक्री से पहले फैंस के लिए एक फैन रजिस्ट्रेशन फॉर्म जारी किया है। इसके माध्यम से दर्शक अपने पसंदीदा टीम विकल्प चुन सकते हैं, मनचाही लोकेशन से जुड़े अपडेट प्राप्त कर सकते हैं और टिकट उपलब्धता की जानकारी सबसे पहले पा सकते हैं। इसके अलावा आईसीसी ने आधिकारिक ट्रैवल और हॉस्पिटैलिटी पैकेज भी शुरू किए हैं, जिसमें मैच टिकट, होटल स्टे, सांस्कृतिक कार्यक्रम और यात्रा सहायता शामिल है।
टी-20 वर्ल्ड कप 2026 के टिकट ऑनलाइन कैसे बुक करें?
ऑनलाइन टिकट बुकिंग सबसे सुविधाजनक विकल्प है। टिकटों की बिक्री आईसीसी की आधिकारिक टिकटिंग वेबसाइट tickets.cricketworldcup.com पर उपलब्ध होगी।
ऑनलाइन बुकिंग के चरण:
टिकट लाइव होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
अपनी पसंद का मैच, तारीख और स्थान चुनें।
बजट और पसंद के अनुसार सीटिंग कैटेगरी का चयन करें।
चेकआउट सेक्शन में जाएं।
कार्ड, यूपीआई, नेट बैंकिंग या अन्य डिजिटल माध्यमों से भुगतान करें।
बुकिंग की पुष्टि आपको ईमेल या एसएमएस के जरिए प्राप्त होगी, जिसमें आपका डिजिटल टिकट या ई-पास शामिल होगा।
ऑफलाइन टिकट कैसे खरीदें?
जो फैंस फिजिकल टिकट लेना पसंद करते हैं, उनके लिए स्टेडियम के पास बॉक्स ऑफिस और अधिकृत रिटेल आउटलेट्स से टिकट उपलब्ध रहेंगे।
ऑफलाइन खरीद की प्रक्रिया:
निर्धारित टिकट काउंटर पर जाएं।
वांछित मैच की उपलब्धता जांचें।
आधार, पैन या पासपोर्ट जैसे वैध पहचान दस्तावेज़ दिखाएं।
अपनी सीट श्रेणी चुनें।
नकद, कार्ड या डिजिटल भुगतान करें।
पेमेंट के बाद आपको वहीं फिजिकल टिकट मिल जाएगा।
टिकट कीमतें
Also Read: LIVE Cricket Score
भारत में पहले चरण के मैचों के टिकट की शुरुआती कीमत 100 रु (लगभग $1.11) रखी गई है। वहीं, श्रीलंका में फेज़ 1 के लिए टिकट LKR 1000 (करीब $3.26) से शुरू होंगे।