धवन ने पूछा, कितने बॉलर्स थे, फिर युजवेंद्र चहल ने ऐसा कहकर हवेली में आने का दिया न्योता !

Updated: Wed, Feb 26 2020 13:36 IST
twitter

26 फरवरी। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में चोटिल होने के कारण धवन टीम इंडिया से बाहर चल रहे थे। ऐसे में धवन ने बैंगलोर में रहकर अपनी फिटनेस को ठीक किया। अब धवन एक बार फिर क्रिकेट में वापसी के लिए तैयार हैं।

शिखर धवन अपनी फिटनेस को टेस्ट करने के लिए डीवाई पाटिल टी-20 टूर्नामेंट में भी शिरकत करने वाले हैं। आपको बता दें कि धवन कंधे में चोट के कारण न्यूजीलैंड दौरे से बाहर हो गए थे। 

अब धवन साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में वापसी कर सकते हैं। धवन ने अपने वापसी का ऐलान बेहद ही फिल्मी स्टाइल में किया है। धवन ने इंस्टाग्राम पर गब्बर बनकर फैन्स से पूछा कि ' कितने बॉलर थे।'

शिखर  धवन घुड़सवारी करते हुए अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो पोस्ट कर कैप्शन में लिखा है कि कितने बॉलर थे, गब्बर इज बैक। गौरतलब है कि भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का आगाज 12 मार्च से होना है। भारत और साउथ अफ्रीका की टीम 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलने वाली है।

इतना ही नहीं जब धवन ने अपनी वापसी का ऐलान इस तरह से किया तो युजवेंद्र चहल ने कमेंट करते हुए लिखा कि कभी आओ भईया हवेली पर तो बतातें हैं कितने बॉलर्स थे।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें