कानितकर होंगे सुपरजाएंट्स के सहायक कोच

Updated: Mon, Feb 15 2016 18:05 IST

नई दिल्ली, 15 फरवरी | आईपीएल की नई फ्रेंचाइजी टीम-राइजिंग पुणे सुपरजाएंट्स ने सोमवार को भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी ऋषिकेष कानितकर को अपना सहायक कोच नियुक्त करने की घोषणा की। महेंद्र सिंह धोनी टीम के कप्तान हैं और स्टीवन फ्लेमिंग मुख्य कोच हैं। सुपरजाएंट्स टीम के मालिक संजीव गोयनका ने धौनी की मौजूदगी में टीम की जर्सी के लांच के मौके पर यह जानकारी दी। गोयनका ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि भारत के लिए एक सफल हरफनमौला खिलाड़ी की भूमिका अदा कर चुके कानितकर उनकी टीम के लिए उपयोगी साबित होंगे।

कानितकर ने भारत के लिए दो टेस्ट और 34 एकदिवसीय मैच खेले हैं।

कानितकर ने 105 प्रथम श्रेणी मैचों में 8059 रन बनाए हैं। जुलाई 2015 में उन्होंने संन्यास लिया था। इसके बाद कानितकर ने ईसीबी की देखरेख में कोचिंग का लेवल-2 सर्टिफिकेट हासिल किया। उनके पास बीसीसीआई और नेशनल क्रिकेट अकादमी का लेवल-1 कोचिंग सर्टिफिकेट है।

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें