साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर होने के बाद बुमराह हुए इमोशनल, फैन्स को दिया यह मैसेज !

Updated: Wed, Sep 25 2019 11:10 IST
twitter

25 सितंबर। भारत के प्रमुख गेंदबाज जसप्रीत बुमराह साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली जाने वाली तीन मैचों की टेस्ट सीरीज से चोट के कारण बाहर हो गए हैं। उनके स्थान पर उमेश यादव को भारतीय टीम में जगह मिली है। 

बीसीसीआई ने बयान में लिखा है, "बुमराह को पीठ के निचले हिस्से में हल्का फ्रैक्चर है और इसी कारण वह दक्षिण अफ्रीका के साथ होने वाली गांधी-मंडेला सीरीज से बाहर हो गए हैं। उनकी इस चोट का पता रोजमर्रा की जांच में चला। वह एनसीए में अपनी चोट पर काम करेंगे और बीसीसीआई की मेडिकल टीम की निगरानी में रहेंगे।"

साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर होने के बाद बुमराह ने ट्विट कर अपने दिल की बात कही और लिखा- चोट लगना खेल का हिस्सा है। मुझे ठीक होने को लेकर आपने जो शुभकामनाएं दी हैं उसका मैं आभारी हूं। मैं जबरदस्त वापसी करूंगा।

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच दो अक्टूबर से विशाखापट्टनम में शुरू हो रहा है। दूसरा मैच 10 अक्टूबर से पुणे और तीसरा मैच 19 अक्टूबर से रांची में खेला जाएगा।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें