शतक जड़ने से राहत महसूस कर रहा हूं : लोकेश राहुल

Updated: Tue, Feb 10 2015 08:08 IST
Lokesh Rahul ()

सिडनी/नई दिल्ली, 08 जनवरी (हि.स.) । ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टेस्ट के तीसरे दिन शानदार शतक लगाने वाले युवा सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल ने कहा कि वह अपने दूसरे टेस्ट में शतक जड़ने से राहत महसूस कर रहे हैं। राहुल ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘‘इससे अच्छा महसूस कर रहा हूं। मेलबर्न में वैसा पदार्पण नहीं रहा जिसकी मैंने उम्मीद की थी। मैं यह सोचकर बल्लेबाजी करने उतरा था कि यह मेरा पहला मैच है और आज मैंने जिस तरह की बल्लेबाजी की उससे संतुष्ट हूं।’’

जरूर पढ़ें : वर्ल्ड कप टीम का खिलाड़ी पहुंचा जेल

राहुल के इस शतक की मदद से भारत ने चौथे और अंतिम टेस्ट में आस्ट्रेलिया को ठोस जवाब दिया। कर्नाटक का यह 22 वर्षीय बल्लेबाज मेलबर्न में पहली और दूसरी पारी में क्रमश: तीन और एक रन ही बना पाया था लेकिन एससीजी में पारी की शुरूआत करते हुए उन्होंने शतक जड़ा।

उन्होंने कहा, ‘‘शीर्ष क्रम में बल्लेबाजी करने से मुझे कुछ अधिक समय मिला। मैंने क्रीज पर कुछ समय बिताने की कोशिश की। विकेट काफी धीमा है और आस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने रन बनाने का मौका नहीं देकर काम मुश्किल कर दिया। मैंने खुद से लगातार कहता रहा कि मुझे पहले सत्र में पूरे समय बल्लेबाजी करनी है जिससे कि मैं दूसरे सत्र में आकर अधिक रन बना सकूं।’’ राहुल ने पहले टेस्ट में क्रमश: छठे और तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी की थी और दोनों मौकों पर वह बल्ले की उपरी हिस्सा लगने से कैच देकर पवेलियन लौटे। एससीजी पर हालांकि पहले दिन कैच छोड़ने के बाद पहला शतक जड़ने से इस बल्लेबाज का आत्मविश्वास बढ़ा है।

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/अनूप

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें