एबी डी विलियर्स के आगे झुके विराट कोहली
25 मई, नई दिल्ली। गुजरात लायंस के खिलाफ पहले क्वालिफायर में मिली जीत के बाद आरसीबी के कप्तान विराट कोहली ने लंबे समय से चली आ रही इस बहस को खत्म कर दिया कि कोहली और एबी डी विलियर्स दोनों खिलाड़ियों में से कौन महान है।
जीत के साथ आईपीएल 9 के फाइनल में जगह पक्की करने के बाद विराट कोहली ने कहा “ मुझे यकीन नहीं होता कि मैं यहां विनिंग कप्तान के रूप में खड़ा हूं, डी विलियर्स इस पारी के बाद यह बहस खत्म हो गई है कि हम दोनों में से महान क्रिकेटर कौन है। मैच जीतने के बाद मैं एबी के सम्मान में झुक गया। उन्होंने दबाव में अपनी शानदार पारियों में से एक पारी खेली। उनके इस प्रदर्शन से मैं बहुत खुश हूं। हम अच्छी क्रिकेट खेलकर प्लेऑफ में पहुंचे।
कप्तान विराट कोहली ने यह जीत बेंगलुरु वासियों को समर्पित की।
महज 29 रन पर अपने पांच विकेट गंवा चुकी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलौर के लिए एबी डी विलियर्स ने 47 गेंदों में 5 चौकों और 5 छक्कों की मदद से नाबाद 79 रन की पारी खेली और गुजरात के शेरों को 4 विकेट से रौंदकर आईपीएल-9 के खिताबी मुकाबले में जगह पक्की ली।