मोहम्मद शमी ने सबसे तेज 100 वनडे विकेट लेने का बनाया रिकॉर्ड, फिर किया ऐसा जिसने जीता दिल
23 जनवरी। भारतीय क्रिकेट टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ मैक्लीन पार्क मैदान पर बुधवार को खेले गए पहले वनडे मैच में आठ विकेट से जीत हासिल की। इस मैच में मिली जीत से मेहमान टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच वनडे मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल कर ली है। स्कोरकार्ड
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड ने कप्तान केन विलियमसन (64) के अर्धशतक से सभी विकेट गंवाकर भारत को 158 रनों का लक्ष्य दिया था।
कम रोशनी के कारण खेल के बीच में रुकने से भारत को 49 ओवरों में 156 रनों का पुनर्निधारित लक्ष्य हासिल करना था, जिसे टीम ने शिखर धवन (नाबाद 75) की शानदार पारी से दो विकेट गंवाकर हासिल कर लिया।
भारत के लिए न्यूजीलैंड के खिलाफ कुलदीप यादव ने सबसे अधिक चार विकेट लिए, वहीं मोहम्मद शमी ने तीन और युजवेंद्र चहल ने दो विकेट लिए। केदार जाधव को एक विकेट हासिल हुआ।
मोहम्मद शमी को उनके शानदार गेंदबाजी परफॉर्मेंस के लिए मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया। मोहम्मद शमी ने साथ ही अपने वनडे में 100 विकेट भी पूरे किए। मैच के दौरान शमी ने अपने इन 100 विकेट को अपनी प्यारी बेटी को डेडिकेट किया है।
मोहम्मद शमी ने ट्विट कर सभी फैन्स को धन्यवाद दिया और साथ ही बेटी के लिए यह मैसेज लिखकर अपनी दिल की बात की।
Thank You One & All for the Support, Wishes, Prayers & Enduring Trust on me through thick & thin times as a Player & a Person.
I Dedicate this feat