वर्ल्ड कप में हिस्सा ले रही साउथ अफ्रीकी टीम संतुलित नहीं : ब्रायन मैकमिलन

Updated: Fri, Feb 27 2015 11:34 IST

सिडनी/ नई दिल्ली, 27 फरवरी (CRICKETNMORE) ।साउथ अफ्रीका के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी ब्रायन मैकमिलन ने कहा है कि वर्ल्ड कप में हिस्सा ले रही साउथ अफ्रीकी टीम पूरी तरह संतुलित नहीं है। उन्होंने कहा कि साउथ अफ्रीकी टीम और मजबूत हो सकती थी। वेन पार्नेल, फरहान बेहारदीन और क्विंटन डी कॉक जैसे खिलाड़ियों से बचना चाहिए था।

उन्होंने कहा कि यदि उनसे पूछा जाता तो वे रेयान मैक्लॉरेन और एल्बी मॉर्केल जैसे खिलाड़ियों को उनके महत्व और अनुभव को देखते हुए टीम में शामिल करते। डीन एल्गर को भी उनकी दृढ़ता और जुझारूपन के मद्देनजर टीम में शामिल करते। क्योंकि यदि एबी डी'विलियर्स चोटिल होते तो एल्गर उनकी अनु‍पस्थिति में ग्लोब्ज संभालते। रिली रोसो से पारी की शुरुआत करवाते। इससे टीम ज्यादा संतुलित होगी।



मैकमिलन ने कहा कि उनके समय में विशुद्ध ऑलराउंडर हुआ करते थे, लेकिन अब अच्छे बल्लेबाजी करने वाले से गेंदबाजी करवाई जाती है और वह बैटिंग ऑलराउंडर कहलाता है या फिर अच्छी गेंदबाजी करने वाले से बल्लेबाजी करवाई जाती है और वह बॉलिंग ऑलराउंडर कहलाता है। अब जैक्स कैलिस जैसे ऑलराउंडर कहा देखने को मिलते हैं। टीम में ऑलराउंडर्स की कमी के कारण भी संतुलन प्रभावित होता है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद मैकमिलन क्रिकेट से पूरी तरह दूर हो गए। उन्होंने कहा कि क्रिकेट करियर के दौरान भी वे बिजनेस में हाथ आजमा रहे थे। उन्होंने क्रिकेट से संन्यास के बाद बिजनेस में मास्टर्स की उपाधि हासिल की। इसके बावजूद उन्होंने कहा कि यदि उन्हें कोचिंग का अच्छा प्रस्ताव मिला तो वे पुन: सक्रिय क्रिकेट से जुड़ सकते हैं। क्रिकेट उनकी जिंदगी का हिस्सा है और अभी भी उनके दिल में बसता है।

 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें