पुरानी फॉर्म में लौटने का अहसास हुआ : युवराज सिंह

Updated: Wed, Mar 02 2016 16:39 IST

मीरपुर, 2 मार्च | भारत को एशिया कप में श्रीलंका के खिलाफ मिली जीत में हरफनमौला खिलाड़ी युवराज सिंह का अहम योगदान रहा। युवराज श्रीलंका के खिलाफ अपने पुराने अंदाज में बल्लेबाजी करते नजर आए थे। उन्होंने महज 18 गंदों में 35 रनों की पारी खेली थी। 

युवराज ने अपनी पारी में तीन चौके और तीन छक्के लगाए थे। मैच के बाद युवराज ने कहा कि उन्हें ऐसा महसूस हुआ कि वह अपनी पुरानी फॉर्म में लौट आए हैं। 

युवराज ने बीसीसीआई डॉट टीवी से मुलाकात में कहा, "आज (श्रीलंका से मैच का दिन) वह दिन था जहां मुझे लगा कि मैं अपने पुराने अंदाज में वापस लौट आया हूं। मुझे इसी अंदाज में बल्लेबाजी करने की जरूरत है। मुझे लगा की मेरी फॉर्म वापस आ गई है। मैं ज्यादा से ज्यादा समय बल्लेबाजी करने की कोशिश कर रहा हूं। मुझे लगा रहा है कि मैं धीरे-धीरे वापसी कर रहा हूं।" 

युवराज ने मैच में श्रीलंका के बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज रंगना हेराथ को निशाना बनाते हुए उनकी तीन गेंदों पर 13 रन बटोरे थे जिसमें दो छक्के शामिल थे। 

उन्होंने कहा, "मैं देख रहा था कि मैं किस गेंदबाज पर आक्रमण कर सकता हूं और किस पर नहीं। मैंने तय किया था कि अगर कोई बाएं हाथ का स्पिनर आएगा तो मैं उस पर आक्रमण करूंगा। कोई भी बाएं हाथ का बल्लेबाज, बांए हाथ के स्पिनर पर आक्रमण करेगा, मैंने भी ऐसा ही किया।"  
पाकिस्तान के खिलाफ मैच में मोहम्मद इरफान ने युवराज पर बाउंसर से लगातार हमला किया था। बावजूद इसके युवराज ने संयम से खेलते हुए विराट कोहली का बखूबी साथ देकर भारत को जीत दिलाई थी। 

युवराज ने कहा, "पिछले मैच में हालात अलग थे। हमें वहां समय बिताना था और एक साझेदारी करनी थी। मैंने अपना समय लिया और काफी गेदों को छोड़ा भी। कोहली के साथ अहम साझेदरी की। लक्ष्य छोटा था, इसलिए मैं समय ले सकता था।" 

युवराज ने कोहली की तारीफ भी की और कहा कि वह पिछले पांच-छह साल से शानदार फॉर्म में हैं। वह अपनी जिम्मेदारी को जानते हैं। 

युवराज ने कहा, "वह (कोहली) पिछले पांच-छह साल से शानदार फॉर्म में हैं। वह लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। वह जानते हैं कि उनकी भूमिका क्या है। मैं उम्मीद करता हूं कि वह इसी तरह खेलते रहेंगे।" 

इसी महीने टी-20 विश्व कप की शुरुआत होनी है। युवराज चाहते हैं कि वह इसी तरह खेलते रहें और टी-20 विश्व कप में भारत को जीत दिलाएं। 
उन्होंने कहा, "मैं हर मैच के साथ सुधार करना चाहता हूं। मेरी कोशिश इसी तरह से खेलने की होगी। मेरा मानना है कि मेरा काम मैदान मैं जाकर हालात टीम के पक्ष में बदलना है। मैं ऐसा करने की कोशिश करूंगा।

एजेंसी

 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें