मुंबई को IPL चैंपियन बनाने वाले क्रुणाल पांड्या ने इसे दिया अपनी सफलता का श्रेय
23 मई, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। अपने ऑलराउंडर प्रदर्शन के दम पर आईपीएल 10 के फाइनल में मुंबई इंडियंस को जीता दिलाने में अहम किरदार निभाने वाले क्रुणाल पांड्या ने अपनी सफलता का श्रेय अपने छोटे भाई हार्दिक पांड्या को दिया है।
मैन ऑफ द मैच चुने चाने के बाद क्रुणाल ने कहा “ मैं अपनी सफलता का श्रेय हार्दिक को देता हूं। मेरे परविरा ने मेरे और अच्छे बुरे वक्त में हमेशा मेरा साथ दिया है। मैं अपने कोच जितेंद्र सिंह को भी थैक्यू कहूंगा, जिन्होंने हर वक्त मेरी मदद की। मुंबइ इंडियंस के सर्पोट स्टाफ से लेकर टीम मैनेजमेंट तक हर किसी को थैंक्यू। जिन्होंने हम परिवार जैसा महसूस कराया। खासतौर पर किरण मोरे सर को थैंक्यू, जिनकी एकेडमी में मैं बचपन में खेल रहा हूं।“ PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप
उन्होंने आगे कहा कि “मैं हमेशा बड़े मंच पर मैच विनिंग पारी खेलने का सपना देखता था। यह मेरे लिए सपना सच होने जैसा रहा। आईपीएल फाइनल में खेलना और टीम की जीत में अपना योगदान देने पर गर्व महसूस कर रहा हूं। बड़ा मैच खेलकर ट्रॉफी जीतना मेरे लिए बड़ा स्पेशल पल है।“
आपको बता दें कि पुणे के खिलाफ आईपीएल फाइनल में बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई की टीम का हालत काफी खराब हो गई थी। जिसके बाद क्रुणाल पांड्या ने 38 गेंदों में 47 रन की पारी खेलकर टीम को 8 विकेट पर 129 रन के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। इसके अलावा गेंदबाजी में भी 4 किफायती ओवर भी डाले।
भाई द्वारा सफलता का श्रेय मिलने पर छोटे भाई हार्दिक पांड्या ने कहा “ मुझे क्रुणाल भाई पर गर्व है। उन्होंने चैंपियन वाला प्रदर्शन किया और मुझे ख़ुशी है कि इस खास पल को उनके साथ जी रहा हूं।“ PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप